मध्य प्रदेशराष्ट्रीय

पेट्रोल एवं डीजल के दाम एक बार फिर बढ़े, जानें अलग अलग जगहों के रेट्स

मध्यप्रदेश में शनिवार को तेल की क़ीमतों में उछाल देखने को मिला है।तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नये रेट जारी किए है।

आज शनिवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीज़ल की नयी क़ीमतें तय कर दी है।जिसके चलते मध्यप्रदेश में एक बार फिर पेट्रोल एवं डीजल की क़ीमतों में बढ़ावा आया है। पेट्रोल औसतन 0.09 रुपये तथा डीजल 0.08 रुपये बढ़ाया गया है।
बहुत से शहरों में ईंधन के रेट में वृद्धि हुई है।बीते दिन भी पेट्रोल एवं डीजल के भाव में उछाल देखा गया था।लगातार दो दिनों से इनकी क़ीमतों में वृद्धि हो रही है। इससे पहले गुरुवार यानी 5 जनवरी को इनकी क़ीमतों में गिरावट देखने को मिली थी।

पेट्रोल कहीं सस्ता हुआ तो कहीं महँगा

मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में आज पेट्रोल की क़ीमतों में गिरावट हुई है। बड़वानी में 0.23रुपये, होशंगाबाद में 0.36 रुपये,
खंडवा में 0.87 रुपये, अनूपपुर में 0.32 रुपये, भिंड में 0.20 रुपये, छिन्दवाड़ा में 0.23 रुपये, ग्वालियर में 0.20 रुपये, टीकमगढ़ में 0.39 रुपये, खरगौन में 1.04 रुपये, देवास में 0.41 रुपये, मण्डला में 0.91 रुपये, रीवा में 0.42 रुपये, उज्जैन में 0.47 रुपये, उमरिया में 0.42 रुपये, दमोह में 0.69 रुपये, अलीरजपुर में 0.30 रुपये का इजाफ़ा हुआ है।

डीजल के दामों में भी वृद्धि

डीजल बैतूल में 0.85 रुपये, मंदसौर में 0.29 रुपये, दमोह में 0.60 रुपये, उज्जैन में 0.43 रुपये, उमरिया में 0.39 रुपये, गुना में 0.24 रुपये, देवास में 0.37 रुपये, नीमच में 1.15 रुपये, रीवा में 0.40 रुपये महँगा हुआ है।

अलग-अलग जगहों पर पेट्रोल एवं डीजल के अलग-अलग दाम

  • भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये बिक रहा है।
  • उज्जैन में पेट्रोल 109.01 रुपये तथा डीजल 94.25 रुपये है।
  • ग्वालियर में पेट्रोल की क़ीमत 108.58 रुपये तथा डीजल की क़ीमत 93.84 रुपये है।
  • सिंगरौली में पेट्रोल 108.74 रुपये तथा डीजल 94.03 रुपये है।
  • खंडवा में पेट्रोल की क़ीमत 109.91 रुपये है तथा डीजल 95.08 रुपये है।
  • जबलपुर में पेट्रोल का दाम 109.91 रुपये है तथा डीजल का दाम 93.36 रुपये है।
  • रीवा में पेट्रोल 111.53 रुपये तथा डीजल 96.57 रुपये है।
  • इंदौर में पेट्रोल 108.58 रुपये तथा डीजल 93.86 रुपये है।

Related Articles

Back to top button