मध्य प्रदेशलोकसभा चुनाव 2024सतना

MP News: सतना में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा- 18 साल लग गए मुख्यमंत्री को यह समझने में कि राज्य मुंह चलाने से नहीं चलता

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ गुरुवार को सतना पहुंचे हैं। यहां उन्होंने मीडिया से मुखातिक होते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा। उन्होने एक मीडिया हाउस का हवाला देते हुए कहा कि शिवराज को यह बात समझने में 18 साल लग गए कि राज्य चलाने और मुंह चालने में बहुत अंतर होना है। इसीलिए उन्होंने ये इंवेस्टर समिट के दौरान कहा था कि निवेश भाषण से नहीं आएगा। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि अन्य राज्यों की अपेक्षा मध्य प्रदेश में निवेश कम आया है। उन्होंने कहा कि निवेश की डिमांड, उसके लिए ड्राइव की जाती है। आगे उन्होंने कहा सीडी तो है लेकिन हम ये नहीं चाहते थे कि एमपी बदनाम हो इसलिए उसे फ्लोर पर लाने के बजाय जांच के लिए हमने कहा। दरअसल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बसपा से सांसद रहे स्व. सुखलाल कुशवाहा की जयंती के अवसर पर आयोजित कांग्रेस की भारत जोड़ो लोकतंत्र बचाओ महारैली में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए हैं।

युवाओं को हमने दिया मौका
भावी मुख्यमंत्री के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि हमने अपने मंत्रिमंडल में युवाओं को मौका दिया था। हमरी सरकार में ज्यादातर मंत्री युवा थे। आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार आयेगी। क्यों कि जनता ये जान चुकी है कि उनके जीवन में खुशहली मुह मुह चलाने वाली सरकार से नहीं आयेगी उसे काम करने वाली सरकार चाहिये। उन्होंने आगे कहा कि अब तो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी ये समझ चुके हैं कि मुह चलाने और प्रदेश चलाने में बहुत अंतर है।

Related Articles

Back to top button