MP Board :10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव, सैंपल पेपर हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

एमपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं परीक्षाओं का टाइम टेबल पहले ही जारी किए जा चुके हैं। अब परीक्षा के पैटर्न में बदलाव की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस बार बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में कुछ बदलाव किया गया है। बतादें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा 10वी की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च 2023 तक होंगी जबकि 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होंगी और 1 अप्रैल तक चलेंगी।

नए एग्जाम पैटर्न भी जारी कर दिया गया

विद्यार्थियों को परीक्षा की तेयारी के लिए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर और नए एग्जाम पैटर्न भी जारी कर दिया गया है। यह दोनों ही चीजें मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। वेबसाइट से छात्र के सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। सैंपल पेपर के तहत छात्र एग्जाम पैटर्न के संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए

परीक्षा को लेकर मंडल द्वारा की जा रही तैयारी
बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तैयारी की जा रही है। परीक्षा सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं परीक्षा सेंटर के सीसीटीवी कैमरे की मदद से छात्रों पर नजर रखी जाएगी। परीक्षा में शिक्षकों की ड्यूटी के संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं।