मध्य प्रदेशलोकसभा चुनाव 2024सतना

Railway News: रेल लाइन के लिए जमीन ले ली लेकिन नहीं दी नौकरी, भटक रहे किसान

सतना. पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शनिवार को सतना पहुंचे। जहां रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, पन्ना के प्रभावित किसानों ने ज्ञापन सौंपा है। किसानों ने कहा कि रेल लाइन एवं दोहरीकरण के लिए उनकी जमीनें तो ले ली गई लेकिन नौकरी अभी तक नहीं दी गई है। जमीन गवांने के बाद किसान नौकरी के लिए भटक रहे हंै। किसानों ने साफ कहा कि नौकरी नहीं तो रेल भी नहीं। तत्काल नौकरी देने की बन्द की गयी प्रक्रिया को शुरू की मांग रखी।

प्रभावित किसानों ने रखी अपनी बात
बतया गया कि निरीक्षण के लिए सतना पहुंचे पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता को ललितपुर-सिंगरौली रेललाइन, रीवा-सीधी, सिंगरौली एवं सतना-पन्ना रेल लाईन, सतना-रीवा लिंक एवं दोहरीकरण रेल लाइन से प्रभावित किसानों ने अपनी बात रखी। जिसपर महाप्रबंधक गुप्ता ने कहा कि उचित कार्रवाई करेंगे। इस दौरान पश्चिम मध्य रेलवे किसान यूनियन संघर्ष समिति के किसानों ने कहा कि अगर भर्ती प्रक्रिया 15 दिन के अंदर चालू नहीं होगी तो जीएम ऑफिस के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। इस दौरान किसान यूनियन के पदाधिकारी सुब्रतमणि त्रिपाठी, पश्चिम मध्य रेलवे किसान यूनियन संघर्ष समिति के दीपू सिंह, अमित कुशवाहा, अखंड प्रताप सिंह, बलविंद्र कुमार शुक्ला, राम किशोर कुशवाहा, जमुना सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, रवि सिंह, पम्मू सिंह, प्रिया सेन, अवेंद्र सिंह, भघवेंद्र सिंह, सीमा, संतोष अग्निहोत्री, संतोष मिश्रा, राकेश प्रजापति सहित रीवा, सीधी, सतना, पन्ना, सिंगरौली के सैकड़ों किसान शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button