इंदौरमध्य प्रदेश

धार में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में बवाल:बैरिकेड्स फांद रहे लोगों को रोका तो धक्का-मुक्की कर पत्थर फेंके, पुलिस ने लाठियों से खदेड़ा….

MP के धार में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बवाल हो गया है। प्रतिबंधित क्षेत्र से जुलूस निकाल रहे लोगों को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो जुलूस में शामिल लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने पुलिस की ओर से पहले से लगाए गए बैरिकेड्स को गिरा दिया। थोड़ी देर में पुलिस और जुलूस में शामिल लोगों के बीच झड़प हो गई। भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। पुलिस ने पहले मामले को संभालने की कोशिश की, लेकिन उपद्रव बढ़ा तो भीड़ को लाठियों से खदेड़ा गया।

मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सुबह 9 बजे कुछ लोग जुलूस निकालने के लिए गुलमोहर कॉलोनी में जुटे थे। यहां से करीब 1500 से 2000 लोग जुलूस के रूप में बस स्टैंड होते हुए धान मंडी पहुंचे। इस दौरान जिन क्षेत्रों से होकर जुलूस निकला, वहां से भी लोग शामिल होते गए। जुलूस पिंजारवाड़ी क्षेत्र में पहुंचा। वहां पुलिस ने पहले से प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर बैरिकेड्स लगा रखा था। जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने बैरिकेड्स फांदने की कोशिश की। जवानों ने रोका तो उन्होंने धक्का-मुक्की कर नारेबाजी शुरू कर दी।

 धार में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में बवाल:बैरिकेड्स फांद रहे लोगों को रोका तो धक्का-मुक्की कर पत्थर फेंके, पुलिस ने लाठियों से खदेड़ा....

धक्का-मुक्की की खबर के बाद मौके पर मौजूद एडीएम सलोनी सिडाना व एडीशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार ने शांतिपूर्वक जुलूस को आगे बढ़ाने को कहा, लेकिन कुछ लोग नहीं माने और बैरिकेड्स फांदकर प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश की, इस पर पुलिस ने बल प्रयोग किया। इसके बाद जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भी हालात को संभालने के लिए लाठियां भांजी तब जाकर पत्थरबाजी बंद हुई। फिर जुलूस मोहन टॉकीज होते हुए राजबाड़ा, नालछा दरवाजा होते हुए बस स्टैंड पहुंचा। इस दौरान नारेबाजी होती रही, हालांकि किसी प्रकार का उप्रदव नहीं हुआ।

 धार में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में बवाल:बैरिकेड्स फांद रहे लोगों को रोका तो धक्का-मुक्की कर पत्थर फेंके, पुलिस ने लाठियों से खदेड़ा....

कलेक्टर ने कहा- कार्रवाई होगी

मामले को लेकर धार के कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है, जैसे ही जुलूस खत्म होगा, माहौल शांत होगा, उसके बाद जिन्होंने भी नियमों को तोड़ा है, उन पर कार्रवाई की जाएगी। जुलूस के दौरान हुई झड़प में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

वहीं, धार के SP आदित्य प्रताप सिंह का कहना है कि कोई लाठीचार्ज नहीं हुई है। जुलूस के लिए एक मार्ग तय किया गया था, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व शामिल जुलूस में शामिल हुए, जिन्हें वहां से खदेड़ा गया, जिसके बाद शांति से जुलूस निकला। गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस का उलंघन किया गया है, इसलिए जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button