मध्य प्रदेश

विधायक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया वृक्षारोपण

विंध्य भास्कर/सिंगरौली : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंशानुसार आज नगर निगम के द्वारा नया मुक्तिधाम के सामने स्थित मैदान मे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम मे सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामलल्लू बैस, कलेक्टर राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द सिंह, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा, नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह, पूर्व पार्षद रजनीश पाण्डेय, संजीव अग्रवाल सहित उपस्थित अधिकारियो समाजसेवियो के कर कमलो द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर अंकुर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये आमजनो से अपील की गई थी कि सभी लोग जन सहभागीता से वृक्षारोपण कर वायुदूत एप पर वृक्ष लगाते समय तथा दूसरी बार 30 दिन के बाद वृक्ष की फोटो अपलोड करे। आप सब जो भी वृक्षारोपण करे वायुदूत एप पर फोटो अपलोड करे तथा जो वृक्षारोपण किया गया है उनकी देखभाल बच्चो की तरह करे। उन्होने नगर निगम आयुक्त को शहरी क्षेत्र की रिक्त भूमियों पर इसी तरह से वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये। वृक्षारोपण कार्यक्रम मे नगर निगम कार्यपालन यंत्री व्हीबी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी वैश्य, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, सहायक यंत्री आर.के जैन, रत्नाकर गजभिये, संतोष पाण्डेय, उपयंत्री पी.के सिंह, अनुज सिंह, जन अभियान परिषद राज कुमार विश्वकर्मा, प्रबंधक सीडाटेल रावेन्द सिंह तथा स्वतंत्र समाज सेवा समिति, प्रयास फाउंडेशन, नर्मदा सेवा संस्थान, स्वागत समाज कल्याण समिति, महावीर अनाथ जन सेवा समिति सहित अन्य समिति के सदस्यो के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।

Related Articles

Back to top button