मध्य प्रदेश

देवसर मे बिजली विभाग की लापरवाही ,11 हजार केबी के तार गिरने से 11 गायों कि हुई अकाल मौत

विंध्य भास्कर/सिंगरौली/देवसर : जिले के देवसर बिजली विभाग महकमें की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं जिससे जमीन पर गिरी 11 हजार केवी लाइन को समय रहते न हटाने से तार की चपेट में आने से 11 गौ पशुओं की अकाल मौत हो गई है। जियावन गॉव के सेमरा नदी के पास कल से ही बिजली की तार टूटकर गिर पड़ी थी जिसकी सूचना ग्रामीणों ने देवसर बिजली विभाग के अधिकारियों को दी थी, बावजूद सूचना के भी इस पर इसका रखरखाव न करने से आज सुबह खेत में चरने निकले दर्जनों गौ पशुओ की इस करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है।

देवसर बिजली विभाग के अधिकारियों की इस बड़ी लापरवाही से घटी घटना को देवसर एसडीए विकास सिंह ने गंभीरता से लिया है और बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को इस घटना का प्रथमदृष्टया दोषी पाया है।

एसडीएम विकास सिंह ने घटनास्थल पर राजस्व अधिकारियों की टीम को भेजकर ग्रामीणों को समझाइश दी है,और उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।

Related Articles

Back to top button