मध्य प्रदेश

30 टन से ज्यादा कोयला लदा एलपी ट्रक को ट्रैफिक पुलिस ने 8 घंटे बाद छोड़ा

विंध्य भास्कर /सिंगरौली। यातायात पुलिस ने 30 टन से ज्यादा कोयला लोड एलपी ट्रक को 8 घंटे से अधिक समय बाद छोड़ दिया। फूल बॉडी कोयला लदा एलपी ट्रक और ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई ट्रैफिक थाना प्रभारी निरीक्षक और मुंसी नही बता पा रहे हैं। जिससे लोगों में ट्रैफिक पुलिस की ट्रैफिक नियमों वाली कार्रवाई पर संदेह होने लगा है। जानकारी के अनुसार जिला यातायात पुलिस द्वारा सोमवार की विगत रात 30 टन से ज्यादा कोयला लदा एलपी ट्रक क्रमांक Gj 15 DF 9885 को अवैध परिवहन और ओवर लोड होने की शक में पकड़ा था और उसे ट्रैफिक थाना में खड़ा करा दिया गया था। उक्त ट्रक के चालक ने ट्रक पकड़ाने की सूचना ट्रक मालिक को दी। कोयला लदे ट्रक को छोडवाने को लेकर की ट्रैफिक थाना प्रभारी और ट्रक मालिक प्रबंधन की ओर से दोपहर तक मैराथन बैठक चलती रही। आखिरकार ट्रैफिक पुलिस ने अपरान्ह 3बजे के बाद कोयला लदा एलपी ट्रक को छोड़ दिया। जब थाना प्रभारी निरीक्षक से उक्त ट्रक के खिलाफ कोई मामला दर्ज कराने या कार्रवाई की बात पर जानकारी देने से कतरा रहे हैं। कहा चालान कटा होगा। इधर मुंसी ने भी कार्रवाई से अनभिज्ञता जताते हुए थाना प्रभारी से जानकारी लेने की बात कही। साथ ही तर्क दिया जा रहा है कि एनसीएल तो ओवरलोड कोयला देता नही है।

फिर 8 घंटे बाद क्यो छोड़ा

यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए लोगों का कहना है कि आखिरकार ट्रैफिक पुलिस को जब एलपी ट्रक में फूल बॉडी कोयला लोड होने पर ओवरलोड नही पाया गया।तो किस बात पर 8 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रक को क्यों खड़ा कराया गया। और दोपहर तक किस बात की डीलिंग चलती रही। जब मामूली चालान कटाना ही था तो ट्रैफिक पुलिस चलानी कार्रवाई मौके पर ही कर भारी लोड वाहनों को क्यों थाना खड़ा कराने की कहानी बनाती है।

Related Articles

Back to top button