मध्य प्रदेश

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान – MP News

विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि छात्रों परीक्षा शुल्क (Exam Fees) वापस नहीं किया जाएगा. ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग की तरफ से परीक्षा करवाने की पूरी तैयारी की गई थी. उत्तर पुस्तिकाएं छप चुकी थीं।

खर्च हुई 90 फीसदी राशि

सरकार का कहना है कि छात्रों से ली गई एग्जाम फीस में से 90 फीसदी राशि खर्च हो चुकी है, इसलिए अब फीस वापस नहीं की जा सकती है. बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग के पास एग्जाम फीस से 180 करोड़ रुपए की राशि जमा हुई है. इनमें से कई लोगों ने लेट फीस का भी भुगतान किया है।

लेट फीस को लेकर कही ये बात

लेट फीस वापस करने के सवाल पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने लेट फीस दी है वो उनकी गलती है. लोगों ने फार्म समय से क्यों नहीं भरा? ।

विंध्य भास्कर के Facebook पेज को लाइक करे और सभी अपडेट जल्द से जल्द पाए

विंध्य भास्कर की हर खबरों की अपडेट्स पाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

|Facebook|WhatsApp|Instagram|Koo App|Twitter|

Related Articles

Back to top button