मध्य प्रदेश

MP में कब खुलेंगे पहली से 12वीं तक के स्कूल, शिक्षा मंत्री ने बताया

विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के बाद मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश में कक्षा पहली से 12वीं तक के स्कूलों को जल्द खोला जाएगा. इस संबंध में जब स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी स्कूलों को खोलने को लेकर स्थिति साफ नहीं है. इस संबंध में बाद में फैसला लिया जाएगा।

दरअसल, सोमवार को स्कूल शिक्षा अपने आवास पर पत्रकारों से एडमिशन को लेकर बात कर रहे थे. इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे स्कूलों के खोलने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अभी स्थिति साफ नहीं है. ऐसे में स्कूलों को खोलने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

ऐसे में कहा जा रहा है कि अभी कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है. जिससे बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा होगा. इसलिए तीसरी लहर के बाद ही स्कूलों को खोला जाएगा. साथ ही सबसे पहले बड़ी कक्षाओं यानि कि 9वीं से 12वीं तक ही स्कूलों को खोला जाएगा.

एडमिशन के दौरान गाइडलाइंस का दिया जा रहा ध्यान

कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एडमिशन के दौरान एक कक्षा में सिर्फ 5 छात्र ही मौजूद रहेंगे. नियमों का पालन कराया जा सके, इसलिए स्कूलों की तरफ शिक्षकों की एक अलग कमेटी बनाई गई है।

विंध्य भास्कर के Facebook पेज को लाइक करे और सभी अपडेट जल्द से जल्द पाए

विंध्य भास्कर की हर खबरों की अपडेट्स पाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

|Facebook|WhatsApp|Instagram|Koo App|Twitter|

Related Articles

Back to top button