जबलपुरमध्य प्रदेश

MP के भोपाल, रीवा समेत कई जिलों में बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में प्री मानसून बारिश हो रही है, हर रोज गरज-चमक के साथ पानी बरस रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटो में प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, इसी के साथ 20 जून तक मानसून भी पहुंच जाएगा।

इन जिलों में बारिश की चेतावनी

अगले 24 घंटों में राज्य के जिन हिस्सों में बारिश हो सकती है उनमें राजधानी भोपाल समेत सागर, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, होशंगाबाद, रीवा शामिल हैं। मौसम विभाग ने इनमें से रीवा, सागर, जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि शुक्रवार को भी राजधानी में अलग-अलग स्थानों पर तेज बौछारें पड़ीं, शुक्रवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

खबरे ये भी-




Related Articles

Back to top button