मध्य प्रदेश

MP शिक्षक भर्ती का इंतज़ार खत्म: इस तारीख से शुरू होगा सत्यापन, 30 हजार शिक्षकों की भर्ती

विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: मध्य प्रदेश के हजारों शिक्षकों को इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. दो साल से नौकरी का इंतजार कर रहे करीब 30 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया इसी सप्ताह से शुरू होगी. एक जून से प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी आदेश जारी किए गए।

7 जून से दस्तावेजों का सत्यापन शुरू

7 जून से शिक्षक भर्ती के लिए चयनित हुए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन शुरू होगा. लोक शिक्षक संचालनालय ने सत्यापन प्रक्रिया को फिर से शुरू करने के आदेश दिए. बता दें कि कोरोना में लगे लॉकडाउन के कारण शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को दो बार रोका गया. आखिरी बार 16 अप्रैल को कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद इसे स्थगित किया गया।

30 हजार पदों पर होगी भर्ती

शिवराज सरकार ने 2021-22 के बजट में शिक्षक भर्ती कराने का ऐलान किया था. 30,594 पदों पर भर्ती होना है, जिनमें से 28,594 पदों पर भर्ती 7 जून से शुरू होगी. उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 17 हजार, माध्यमिक शिक्षकों के 5,670, वहीं आदिम जाति कल्याण विभाग में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 2,220 व माध्यमिक शिक्षकों के 5,704 पद शामिल हैं।

खबरे भी-











Related Articles

Back to top button