मध्य प्रदेश

MP में अगले 24 घंटे! भोपाल, रीवा, जबलपुर समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना

विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: मध्य प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि साउथ-ईस्ट एमपी में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। शाह ने बताया कि अगले दो दिन भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, रीवा संभाग के हिस्सों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। भोपाल में बादल छाए रहेंगे।

चक्रवात से प्रदेश में बारिश

मौसम विभाग ने सेंट्रल-साउथ ईस्ट अरब सागर में 15 और 16 मई को बनने वाले ताऊ चक्रवात के कारण प्रदेश में 17 मई से फिर बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने कहा कि 17 से 19 मई तक तक प्रदेश में बारिश होने की संभावना ज्यादा है।

पिछले 24 घंटे में बारिश

प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार दतिया में 9.2 एमएम, सतना में 5.7 एमएम, उमरिया में 1.2 एमएम, दमोह में 2.0 एमएम, खजुराहो में 0.2 एमएम, सागर में 0.2 एमएम, नौगांव में 1.0 एमएम, रीवा में 2.0 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button