इंदौरमध्य प्रदेश

रेलवे की जरुरी सूचना! ‘गतिमान व शताब्दी’ समेत कई बड़ी ट्रैन रद्द


विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: बढ़ते कोरोना संक्रमण ने यात्रिओ पर काफी असर डाला है। आपको बता इस समय अगर कही आप घूमने जाने वाले है वो भी ट्रैन से तो ये न्यूज़ आपके लिए काफी जरुरी है। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखकर और ट्रैन में यात्री की कमी देखकर कई ट्रेनों रद्द का दिया गया है। सभी राज्यों से कोरोना के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे है, कोरोना से बचवा को भी देखकर कई ट्रैन को निरस्त किया गया है। हालांकि आपको बता दे की अभी सफर में रोक नहीं है परन्तु कोरोना की वजह से रेल यात्री में भी कमी आयी है।
दरअसल आपको बता दे की कोरोना को देखकर देश में सबसे रफ़्तार ट्रैन गतिमान, कालका शताब्दी समेत कई बड़ी ट्रैन को रद्द कर दिया गया है साथ ही आपको ये भी बता दे की ईस्टर्न रेलवे ने भी 14 ट्रैन को रद्द करने का फैसल किया है।
इन ट्रेनों को किया निरस्त-
ईस्टर्न रेलवे 14 ट्रैन –
  • हावड़ा से बोलपुर की शांतिनिकेतन -ट्रैन
  • बोलपुर की शांतिनिकेतन जो की हावड़ा -ट्रैन
  • सियालदह से आसनसोल -ट्रैन
  • आसनसोल से सियालदह -ट्रैन
  • हावड़ा से सुरी स्पेशल -ट्रैन
  • हावड़ा भागलपुर से चलने वाली मुजफ्परपुर -ट्रैन
  • मुजफ्परपुर से भागलपुर -ट्रैन
  • नवदीप धाम- से माल्दा ट्रैन
  • माल्दा से चलने वाली नवदीप धाम -ट्रैन
  • दीघा से चलने आसनसोल -ट्रैन
  • आसनसोल से दीघा -ट्रैन
  • आसनसोल से टाटा -ट्रैन
  • टाटा से आसनसोल -ट्रैन
शताब्दी ट्रैन भी रद्द
  • नई दिल्ली से अमृतसर की शताब्दी
  • नई दिल्ली से चंडीगढ़ की शताब्दी
  • निजामुद्दीन से बांद्रा टर्मिनल युवा एक्सप्रेस
  • बांद्रा टर्मिनल से अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस
  • पुणे दुरंतो भी रद्द
  • हजरत निजामुद्दीन से हबीबगंज एक्सप्रेस
  • इंदौर सराय से रोहिल्ला एक्सप्रेस
  • इंदौर से धमपुर एक्सप्रेस
  • इंदौर चंडीगढ़ एक्सप्रेस
  • इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस, राजकोट
  • दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस
  • बरेली से दिल्ली
  • लालकुआं-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस

Related Articles

Back to top button