मध्य प्रदेश

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की…


विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: मध्यप्रदेश के खुरई में 28 अप्रेल को प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बुधवार को खुरई विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि खुरई के कोविड केयर सेंटर में कुल 50 बेड में से 45 पर मरीज भर्ती हैं। उक्त 45 मरीजों में से 30 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत थी इसलिए उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है।

चिकित्सक के परामर्श पर आवयश्कता अनुसार मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही ऑक्सीजन की आपूर्ति भी निर्बाध रूप से हो रही है।

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि पिछले दो दिन में 11 मरीज पूर्णतः स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं। खुरई को विगत दो दिनों में दो नई एम्बूलेंस दी गईं है एवं बांदरी को भी एक नवीन एम्बूलेंस परिवहन के लिए दी जा रही है। गौरतलब है कि, मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट पिछले दिनो पॉजिटिव आयी थी। मंत्री श्री सिंह पूर्णतः स्वस्थ महसूस कर रहे है और खुरई के साथ-साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा भी कर रहे है।

Related Articles

Back to top button