भोपालमध्य प्रदेश

महाराष्ट्र से आने वालों को रहना होगा – MP News


भोपाल: बढ़ते कोरोना कहर के चलते महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में आने वालों को सात दिन सीमा पर ही क्वॉरंटीन रहना होगा । प्रदेश सरकार ने रविवार नई कोरोना गाइडलाइन जारी की है । इसके तहत महाराष्ट्र से सटे जिलों के लिए अलग मॉनीटरिंग व्यवस्था लागू की है । सोमवार से नाइट कपयूं लगाने का भी विचार चल है ।

सोमवार को समीक्षा के बाद इस पर फैसला होगा । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह विभाग को नई गाइडलाइन तैयार करने के निर्देश दिए थे । इसके तहत अपर मुख्य सचिव डॉ . राजेश राजौरा ने रविवार को सभी कलेक्टरों को नई गाइडलाइन जारी कर दी है । इसके तहत निर्देश दिए गए हैं कि भोपाल , इंदौर , जबलपुर , ग्वालियर , बालाघाट , सिवनी , बैतूल , छिंदवाड़ा , खंडवा , खरगौन , बड़वानी , बुरहानपुर , रतलाम और उज्जैन में जागरुकता के विशेष प्रयास किए जाए ।

भोपाल – इंदौर और महाराष्ट्र से सटे जिलों में बालाघाट , सिवनी , बैतूल , छिदवाड़ा , खंडवा , खरगोन , बड़वानी व बुरहानपुर में बंद हॉल में आयोजित कार्यक्रमों में क्षमता से 50 फीसदी उपस्थिति ही रहे ।

Related Articles

Back to top button