मध्य प्रदेश

Ladli Bahan Yojan: इस दिन तक भरे जाएंगे लाडली बहन योजना के फॉर्म जानिए आखिरी तारीख ?

Ladli Behna Yojana Form Last Date : मध्य प्रदेश के लाडली बहनों के लिए महत्वपूर्ण सूचना! दरअसल, 5 मार्च को शुभ आरंभ किए गए लाडली बहन योजना के तहत शिवराज सिंह चौहान हर महीने मध्य प्रदेश की महिलाओं को ₹1000 प्रति माह उनकी आर्थिक सहायता के लिए प्रदान करेंगे. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च 2023 से शुरू हो चुकी है. इसके तहत आवेदन करने लिए एमपी के सभी गाँव और वार्डो में 25 मार्च से शिविर लगाकर के आवेदन फॉर्म जमा किए जा रहे हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है. जिसके लिए एमपी की महिलाओं से कि वे अंतिम तिथि से पहले जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया समाप्त करें. बता देगी या योजना 5 साल तक चलने वाला है जिसके तहत महिलाओं को कुल ₹60000 प्राप्त होगा.
योजना से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की बात करें तो–
•योजना की घोषणा – 5 मार्च 2023
•रजिस्ट्रेशन शुरू – 25 मार्च 2023
• आवेदन करने की अंतिम तिथि – 30 अप्रैल
•लाडली बहना योजना में चयनित महिलाओं की सूची जारी दिनांक – 1 मई
•अंतिम सूची पर प्राप्त आपत्तियों की अवधि 1 मई से 15 मई तक
•आपत्ति निराकरन हेतु अवधि – 16 मई से 30 मई तक
•अंतिम सूची जारी करने का दिनांक 31 मई योजना की प्रथम राशि अंतरण 10 जून 2023 तक –
•बाद के महीनों में भुगतान की नियत तारीख हर महीने की 10 तारीख है
जानकारी के लिए मध्य प्रदेश की महिलाओं को बता दें कि आवेदन फॉर्म के लिए उन्हें सरकारी ऑफिस विजिट नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, जो महिलाएं जहाँ रह रही है सरकार द्वारा वही शिविर लगाए जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा कहा गया किअप्रैल तक फॉर्म भरा जायेंगे और मई में योग्य महिलाओ की लिस्ट बना ली जाएगी, लिस्ट बनने के बाद 10 जून 2023 से सभी महिलाओ के खाते में पैसे डालें जाएंगे. इस पूरी प्रोसेस को होने में जून तक का समय लग जाएगा.

Related Articles

Back to top button