भोपालमध्य प्रदेश

Shivraj Singh Chouhan: ‘आपको वोट दिया था भैया…’ Shivraj से लिपटकर रो पड़ीं ‘लाडली बहनें’

महिलाओं ने Shivraj से कहा कि आप सबके चहेते हो

Shivraj Singh Chouhan ने CM पद से इस्तीफा दे दिया। अब एमपी में Shivraj नहीं बल्कि मोहन ‘राज’ होगा। मोहन यादव को BJP विधायक दल का नेता चुना गया। वहीं Shivraj CM पद से इस्तीफे के बाद मंगलवार को उनसे मिलने कई महिलाएं पहुंचीं। ये महिलाएं उस समय Shivraj से मिलीं, जब वो CM हाउस से विदाई ले रहे थे। इसी दौरान उनकी सपोर्टर और लाड़ली बहनों ने Shivraj से मुलाकात की। इस दौरान ये महिलाएं भावुक हो गईं। जिन्हें Shivraj ने संभाला।

महिलाओं ने Shivraj से कहा कि आप सबके चहेते हो

CM पद से Shivraj का इस्तीफा होने के बाद आज वो मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकल रहे थे। तभी उनकी समर्थक और लाडली बहने उनके पास पहुंच गईं। वो बेहद भावुक दिख रही थीं। जिन्हें Shivraj समझा रहे थे। इस दौरान कुछ बहनों ने Shivraj को गले लगा लिया।

 

Shivraj Singh Chouhan जब CM हाउस से विदाई ले रहे थे तभी पूरा घटनाक्रम हुआ। खुद इस दौरान उनके सामने लाड़ली बहनें भावुक नजर आईं। Shivraj ने उन्हें चुप कराते हुए गले लगा लिया। यह क्षण देख वहां मौजूद सभी की आंखें भर आईं।

महिलाओं ने Shivraj से कहा कि आप सबके चहेते हो

‘आप सबके चहेते हो’, Shivraj से बोलीं ‘बहनें’

इस दौरान महिलाओं ने Shivraj से कहा कि आप सबके चहेते हो। आप हम बहनों के चहेते हो, हम आपको नहीं छोड़ेंगे। इस पर Shivraj ने भी जवाब दिया। उन्होंने अपनी लाडली बहनों कहा मैं भी कहा जा रहा हूं, मैं भी नहीं छोडूंगा। महिलाएं कहने लगी, आपने इतनी मेहतन की, बहनों ने आपको चुना है, आपको वोट दिया था भैया।

Shivraj ने जब भावुक बहनों को समझाया

Shivraj Singh Chouhan ने अपनी ‘बहनों’ से भी कहा कि भाई और मामा का रिश्ता नहीं टूटेगा। मध्य प्रदेश में Shivraj Singh Chouhan का नाम CM पद से हटने के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है। मोहन यादव को सूबे का नया CM बनाया गया है। सोमवार को विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें मोहन यादव दल के नेता चुने गए हैं। बुधवार को नए CM का शपथ ग्रहण होगा।

Related Articles

Back to top button