रीवा

REWA NEWS: अवैध कालोनियों को लेकर आयुक्त अधिकारियों का फटकार; अवैध कालोनी विकसित करने वालों पर एफआर दर्ज कराए अधिकारी

आधा दर्जन लोगों को जारी किया नोटिस

REWA NEWS। शहर में अवैध कालोनी निर्माण को लेकर निगम आयुक्त संस्कृति जैन सख्त रूख अपनाया है। गुरूवार को नगर पालिक निगम के कालोनी सेल की बैठक लेते हुये निर्देशित किया है कि नई डवलप हो रही अवैध कालोनियों के रोकथाम के लिए निगम अमले द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिस कारण इस प्रकार की कालोनियॉ विकसित करने वालों में कोई भय नहीं है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा है कि नई विकसित हो रही अवैध कालोनियों को तत्काल नोटिस जारी करें, तथा अवैध प्लाटिंग में हो रहे निर्माण कार्यो को उखाड़ फेेंके। साथ ही पुलिस में एफआईआर दर्ज करायें।

बैठक में आयुक्त ने कहा कि ठोस कार्यवाही के अभाव में अवैध कालोनी जिस क्षेत्र में विकसित हो रही है उस क्षेत्र के उपयंत्री को जिम्मेदार मानते हुये कार्यवाही की जावेगी। निगमायुक्त के निर्देश पर निगम के कालोनी सेल द्वारा मार्कण्डेय सिंह पिता ऋषभ देव सिंह ग्राम समान खसरा क्र. 1011/2, 1018, 1025 जुज रकवा 0.004 हे. एवं अहमद खान पिता गुलफाम खान वार्ड 42 बिछिया खसरा नम्बर 1102 जुज रकवा 0.001 हे., मनोज कुमार दुबे, रश्मि दुबे पत्नी मनोज दुबे, मनोज तिवारी, रमेश बगैरह खसरा क्र. 861 रकवा 0.107 हे., योगेश शुक्ला पिता अनिल शुक्ला वगैरह खसरा क्र. 50/2/1/1/1/1/1 जुज रकवा 1.539 हे., गीता रानी ग्राम समान रकवा 3.502 हे., शियासरण कुशवाहा, रामशरण कुशवाहा, लक्ष्मण कुशवाहा राजस्व ग्राम निपनिया खसरा क्र. 1229 जुज रकवा 2.4 हे. दीपक कुमार गुप्ता, अजय गुप्ता वगैरह राजस्व ग्राम निपनिया खसरा 1277 जुज रकवा 1.32 हे. एवं अन्य अवैध कालोनी विकसित करने वालों को नोटिस जारी की गई है।

नोटिस का जबाव समय पर न मिलने अथवा समाधान कारक न होने की स्थिति में 11 फरवरी से 14 फरवरी 2024 तक अभियान चलाया जाकर ऐसी कालोनियों के सभी निर्माण कार्य को ध्वस्त कराने की कार्यवाही की जावेगी। बैठक में कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री अम्ब्ररीश सिंह, उपयंत्री शुभम तिवारी, एसएस मिश्रा, नरेन्द्र जोगी,सुवर्णा तिवारी, मानचित्रकार राजेश चतुर्वेदी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button