मध्य प्रदेशरीवा

High Security Number Plate: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में अवैध वसूली;  नि:शुल्क लगानी है नम्बर प्लेट, एजेंसी संचालक वसूल रहे पैसा

प्रतिवाहन से वसूल रहे 20 रूपए अतिरिक्त

रीवा। इन दिनों पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने वाली की सभी एजेंसियों में भीड़ लगी हुई । ऐसे में एजेंसी संचालक ने अब इसमें भी अवैध वसूली का रास्ता खोज लिया है।

बकायदा एजेंसी के बाहर बोर्ड लगाकर नम्बर प्लेट लगवाने पर 20 रूपए वसूल रहे हैं। जबकि पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने के लिए एजेंसी को नम्बर प्लेट बनाने वाली कंपनी भुगतान कर रही है। बावजूद एजेंसी संचालक अब वाहनों से शुल्क ले रहे हैं।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर लगानी है। इसमें 2019 के पूर्व वाले वाहन भी शामिल है। इस तरह अकेले रीवा जिले दो लाख वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगानी है। इनमें अभी मुश्किल पचास हजार वाहनों में भी नम्बर प्लेट नहीं लग पाई है। वहीं पुराने वाहनों को नम्बर प्लेट लगवाने की मिली छूट समाप्त हो गई।

इसके बाद परिवहन और पुलिस विभाग में इसमें सख्ती बरखते हुए जुर्माना लगाया रहा है। ऐसे में एजेेंसी में नम्बर प्लेट लगाने भीड़ लगी हुई है। इसका फायदा पर एजेंसी संचालक उठा रहे है। पहले जिन एजेंसी संचालकों के द्वारा फ्री नम्बर प्लेट लगाई जा रही थी। अब वह शुल्क वसूल रहे है। इसके पीछे तर्क है कि उन्हें पृथक से कर्मचारी रखना पड़ रहा है। जबकि इस नम्बर प्लेट लगाने के लिए उन्हें भुगतान एजेंसी के द्वारा किया जा रहा है।

प्रतिमाह लाखों की कमाई
नम्बर प्लेट लगाने में एजेंसी संचालकों को इससे अब प्रतिमाह लाखों की कमाई हो रही है। दरअसल एजेंसी एक वाहनों अकेले रीवा जिले में एक लाख 20लाख रूपए की वसूली होगी। इस संबंध में उपभोक्ता कई बार आपत्ति भी जता चुके है लेकिन उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है।

परिवहन विभाग की है जिम्मेदारी
एजेंसी में हो रही इस अवैध वसूली रोकने के लिए जिम्मेदारी परिवहन विभाग की है। दरअसल परिवहन विभाग ने इन एजेंसी संचालकों को वाहन नम्बर पंजीयन के लिए अधिकृत आई डी जारी कर रखी है। इसके तहत आवश्यक शर्तो का पालन भी इसी को कराना है लेकिन वह इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाते है।

Related Articles

Back to top button