रीवा

Rewa News: संयुक्त किसान मोर्चा एवं संयुक्त ट्रेड यूनियन ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

रीवा। संयुक्त किसान मोर्चा एवं केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रीय आवाहन पर रीवा संभाग मु यालय पर संयुक्त ट्रेड यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर विवेकानंद पार्क से कमिश्नर कार्यालय रीवा पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मोदी सरकार को चेतावनी दी है।

सीटू यूनियन के जिला अध्यक्ष गिरजेश सिंह सेंगर एवं संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि 21 सूत्रीय मांगों का चार्टर मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण भोजन दवाओं कृषि-इनपुट और मशीनरी जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी हटाने पेट्रोलियम उत्पादों और रसोई गैस पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में काफी कमी करने वरिष्ठ नागरिकों महिलाओं दिव्यांगों खिलाड़ियों को दी जाने वाली रेलवे रियायतें बहाल की जाएं खाद्य सुरक्षा की गारंटी सभी के लिए

मुक्त शिक्षा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द करने वन अधिकार अधिनियम भूमि अधिग्रहण पुनर्वास पुनस्र्थापन अधिनियम 2013 का कड़ाई से कार्यान्वयन राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन रु 26000 प्रति माह भारतीय श्रम स मेलन नियमित रूप से बुलाना सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों सरकारी विभागों का निजीकरण बंद करने विशेषकर आदिवासियों और किसानों के उत्थान के लिए कोयला खदानों सहित खदानों से लाभ का 50 प्रतिशत हिस्सा सुनिश्चित करने बिजली संशोधन विधेयक 2022 वापस लेने काम के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाया जाये बेरोजगारों के लिए रोजगार मनरेगा का विस्तार किसानों को बीज उर्वरक और बिजली पर सब्सिडी बढ़ाए जाने किसानों को एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने आदि मांगे शामिल हैं।

 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीटू के जिला अध्यक्ष गिरजेश सेगर महासचिव सौरव मिश्रा अमित सोहगौरा विनय शंकर मुफलिस आंगनबाड़ी की नेता सुनीता मिश्रा रामवती सिंह आशा उषा यूनियन की रंजना द्विवेदी निर्मला सिंह सीमेंट मजदूर एकता यूनियन के नेता तेज प्रताप सिंह बसंत लाल सिंह राकेश सिंह मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अमरीश तिवारी कान्ति कुमार दुबे विक्रम सिंह मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के वीरेश पांडे अजीत सिंह सीमेंट यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चे के नेता मीसाबंदी बृहस्पति सिंह, रामजीत सिंह, किसान सुब्रतमणि त्रिपाठी, कुंवर सिंह, इंद्रजीत सिंह शंखू, संतोष सिंह,

सोभनाथ कुशवाहा, संतकुमार पटेल, अनिल सिंह जवा, शिवपाल सिंह, एड विश्वनाथ चोटीवाला, अभिषेक पटेल, कामता शुक्ला, मोहन सिंह, विवेक पटेल, भक्त प्रहलाद कुशवाहा, बंसल समाज के नेता प्रदीप बसोर, फौजी यदुवंश प्रताप सिंह, तौहीद खान, तेजभान सिंह, सुग्रीव सिंह, लोकनाथ पटेल, संजय निगम, घनश्याम सिंह, महेंद्र सिंह, रामनरेश पटेल, अजय सिंह, दिनेश ओबीसी, मृगेंद्र सिंह, राजाराम बंसल, शिवनाथ सिंह, अरुण पटेल, मलखान बंसल, दिनेश बंसल, गीता बंसल आदि हजारों की सं या में जनसमूह उपस्थित रहा साथ ही संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं की गिर तारी को लेकर कड़ी निंदा की गई है।

Related Articles

Back to top button