बिजनेस

Women Driving License: महिलाओं को नहीं मिल रहा ड्राइविंग लाइसेंस, वजह आई समाने

UP Women Bus Driving License: यूपी राज्य से इन दिनों एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, दरअसल यूपी राज्य में महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस लेने में काफी ज्यादा मसक्कत करनी पद रही है। कारण रोडवेज और कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले महिला कॉमर्शियल ड्राइविंग का दूसरा ट्रेनिंग बैच जल्द ही शुरु होने वाला है.


इसके लिए कई महिलाओं ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था लेकिन सब कई महिलाओं के ख़ारिज हो गए है, चलिए आपको इस मामले को लेकर पूरी जानकारी देते है।

दरअसल आपको बता दे की महिला कॉमर्शियल ड्राइविंग का दूसरा बैच शुरु होने वाले है और इसमें एक नियम है की एक बैच में कम से कम 27 महिलाओं को ही जगह मिलती है, इसके लिए कई महिलाओं ने आवेदन किया था लेकिन 16 महिलाओं को कद कम होने के कारण रिजेक्ट हो गई है।


  • लंबाई पांच फुट तीन इंच
  • आयु अधिकतम 34 साल
  • योग्यता कक्षा आठ पास

महिलाऐं चलियेंगी पिंक बस

दरअसल आपको बता दे की रोडवेज अफसरों ने बताया है की अब पिंक बसों का संचालन किया जाएगा और इन बसों को महिलाएं चलएंगी.

अच्छे से होगी ट्रैंनिंग और जाँच

आपको बता दे की बस चलाने से पहले महिलाओं को अच्छे से ट्रेनिंग दी जायेगी और अच्छे से जांच कर ही सिलेक्शन होगा.

Related Articles

Back to top button