क्राइममध्य प्रदेशरीवा

Rewa Crime News: 49 लाख 60 हजार के धान खरीदी घोटाले का आरोपी गिरफ्तार

रीवा। चाकघाट थाना क्षेत्र के किसानों की उपार्जित 3200 क्विंटल धान की धांधली करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ 5 वर्ष पूर्व मामला दर्ज हुआ था, तब से वह पुलिस की आंखों में धूल झोककर फरारी काट रहा था। आचार संहिता लगते ही पुराने आरोपियों की धूल खा चुकी फाइलों को ओपन किया गया और उनकी गिरफ्तारी शुरू की। लिस्ट में धांधली करने वाले इस आरोपी का नाम ऊपर था, लिहाजा उसकी गिरफ्तारी की योजना बनायी गयी, जिसमें वह फंस गया।

घटना के संबंध में बताया गया कि फरियादी राकेश चौधरी पिता नंदलाल चौधरी उम्र 59 वर्ष निवासी अमरदास कालौनी 118 / 119 ग्राम भैंसा ने चाकघाट थाने में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करायी थी कि सुक्रमणि मिश्रा व्दारा किसानों से उपार्जित धान 3200 क्विंटल का ऑनलाइन फर्जी चालान जारी कराकर गोदाम में भंडारित नहीं कराया जाना तथा कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत करने एवं उक्त कार्य में परिवहनकर्ता वीरेन्द्र सिंह चंदेल एवं परिवहनकर्ता के प्रतिनिधि आकाश केशरवानी अनुराग सिंह उर्फ राहुल सिंह तथा विकाश केशरवानी चाकघाट व्दारा शासन निर्देशानुसार संबंधित गोदाम में भंडारित नहीं कराये जाने के कारण शासन को उपार्जित धान 3200 क्विटल समर्थन मूल्य 1550 रू प्रति क्विटल के मान से 49 लाख 60 हजार रूपये की क्षति पहुंचायी गयी।

राकेश चौधरी की शिकायत पर पुलिस ने अप.क्र. 98 / 2018 धारा 409, 420, 467, 471, 34 ता. हि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर विवेचना पूर्ण होने उपरांत चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

न्यायालय से जारी हुआ था विांरट

बताया गया कि माननीय अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय त्योंथर से आरोपी अनुराग सिंह पिता प्रभाकर सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी रायपुर कर्चु. के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और उसकी तलाशी शुरू की, इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 22 अक्टूबर को आरोपी को माननीय न्यायालय त्यौंथर के समक्ष पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button