क्राइममध्य प्रदेशरीवा

Rewa Crime News: हाइवे में ट्रक लूट का खुलासा: चालक ने बनाई थी योजना; मनगवां थाना क्षेत्र के प्रयागराज हाइवे में हुई थी घटना

रीवा । रीवा-प्रयागराज हाइवे में हुई ट्रक लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है। घटना में शामिल ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके अन्य साथी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं लूटा गया ट्रक भी बरामद हो गया है, जिसमें करीब 15 लाख रुपये के पौधे लोड थे।

पुलिस ने बताया कि 20 अक्टूबर 23 की रात रीवा- प्रयागराज हाइवे में 15 लाख रुपये कीमती पौधों से लोड ट्रक क्रमांक पीवी 11 सीएस 3592 के लूटे जाने की सूचना पुलिस के पास पहुंची थी। ट्रक का क्लीनर गौरव उर्फ गोलू शर्मा निवासी हिसार हरियाणा ने शिकायत दर्ज कराई थी। क्लीनर ने बताया था कि वह चालक संतोष यादव के साथ ट्रक में सवार होकर राजमुंदरी आंध्र प्रदेश से पौधे लौड कर भटिंडा जा रहे थे। लेकिन हाइवे में स्कार्पियों सवार बदमाशों ने रास्ता रोक कर ट्रक को लूट लिया है और उसे हाइवे में छोड़ कर भाग गये हैं।

पुलिस ने शिकायत उपरांत जिले की यूपी बार्डर पर नाकाबंदी कराया। इसके बाद ट्रक की तलाश शुरू की गई। इसी बीच ट्रक सोहागी त्योंथर मार्ग में मिल गया। मौके पर ही ट्रक चालक संतोष यादव पुत्र सुदामा यादव 39 वर्ष निवासी देवरार मुदियारी जिला बलिया उत्तर प्रदेश भी मिल गया। पुलिस ट्रक समेत चालक को थाना ले गई जहां चालक से पूछताछ की गई। इस दौरान चालक ने लूट की घटना में स्वयं शामिल होना बताया। लिहाजा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

राजमुंदरी में बनी थी लूट की घटना

चालक ने पूछताछ में बताया कि उसके हरियाणा वाले साथी व उसने ने मिल कर राजमुदरी में ट्रक लूट की योजना बनाई थी। इस दौरान योजना बनाई गई थी कि रीवा में प्रयागराज हाइवे पर कुछ साथी मिलेंगे जो ट्रक रोक कर लूटेंगे। इसके बाद क्लीनर गोलू को अपने साथ अगवा कर ले जायेंगे और हाइवे में उतार देंगे। चालक की कहा गया था कि वह ट्रक लेकर प्रयागराज पहुंच जायेगा क्लीनर घटना की शिकायत करने थाना पहुंचेगा, जिसकी कहानी सुन कर पुलिस घटना को सही मान लेगी। सब कुछ योजना के अनुसार ही हुआ, लेकिन बार्डर में बैंकिंग सख्त होने की वजह से प्लान फ्लॉप हो गया।

तलाश में जुटी थी चार थानों की पुलिस

घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधिकारी सकते में आ गये थे। एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर मनगवां व त्योंथर एसडीओपी के नेतृत्व में अलग- अलग टीमें बनाई गई जिसमें मनगवां थाना प्रभारी अनूप कुमार उड़के, चाकघाट थाना प्रभारी ऊषा सिंह सोमवंशी, जनेह थाना प्रभारी शैल यादव व लौर थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी को टीम के साथ शामिल किया गया। इसके अलावा बार्डर में चेकिंग बढ़ा दी गई जिससे ट्रक यार्डर नहीं पार कर पाया और पुलिस ने पकड़ लिया।


Related Articles

Back to top button