बिजनेस

10000 रूपये मासिक जमा करवाकर इन्वेस्टर्स को मिला 13 करोड़ का रिटर्न, जाने कंपनी और इन्वेस्टमेंट प्लान की फुल डिटेल

अगर आप एक अच्छे इन्वेस्टमेंट के बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक म्यूच्यूअल फंड स्कीम लेकर आए हैं। फ्रैंकलीन इंडिया प्राइमा फंड के बारे में हम आज बात करने वाले हैं जो एक ओपन एंडेड इक्विटी फंड है। यह फंड मिड कैप फंड साथ इन्वेस्टमेंट करता है। इस फंड का कुल पोर्टफोलियो में 65% इन्वेस्टमेंट मिड कैप फंड में है। इस म्यूच्यूअल फंड की स्थापना 1 दिसंबर 1993 को हुई थी और पिछले 29 सालों से यह फंड लगातार अच्छा रिटर्न दे रहा है। पिछले 20 सालों से इस फंड ने प्रॉफिट देने के साथ ही डिविडेंड की घोषणा भी की है जिसने इन्वेस्टर्स को बहुत ज्यादा फायदा हुआ है।

फ्रैंकलीन इंडिया प्राइमा फंड का सिप रिटर्न

पिछले 1 साल की बात करें तो ₹10000 की मंथली एसआईपी 1.2 लाख को इस फंड ने बढ़ाकर ₹1.28 लाख कर दिया है. पिछले 1 साल में इसने 13.36% का रिटर्न दिया है. अगर 3 सालों का हिसाब देखते हैं तो इस दौरान इस फंड ने 21.9 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 3 साल में जमा हुए ₹3.60 लाख को इसने ₹4.92 लाख कर दिया है. अगर बात करें 5 साल की तो इस दौरान इस फंड ने 15.56% का रिटर्न दिया है. 10 साल में एसआईपी में जमा ₹600000 की रकम को इसने ₹8.85 लाख बना दिया है.

अब तक का रिटर्न

पिछले 10 सालों में इसने 15.59% का रिटर्न दिया है, 10 साल में 12 लाख रुपए का निवेश करने वालों को ₹27.15 लाख का रिटर्न मिला है। कंपनी को स्थापित हुए 29 साल का समय हो चुका है। अगर शुरुआत से इन्वेस्टर्स ने ₹10000 मासिक एसआईपी जमा करवाई है तो अब तक इनके 34.70 लाख रूपये जमा हो चुके हैं। अब तक इस कंपनी ने अपने शुरुआत से 20.06% का सालाना रिटर्न दिया है. उस हिसाब से 34.70 लाख रूपये को ₹13 करोड़ में बदल दिया है। इस फंड का मैनेजमेंट जानकी रमन और अखिल कल्लूरी द्वारा किया जाता है।

Related Articles

Back to top button