मध्य प्रदेशक्राइमराष्ट्रीय

Maneka Gandhi spoke to police officers to save dogs: पुणे से एनीमल एनिमल क्राइम कंट्रोल एजेंसी की टीम कटनी पहुंची, जानिए क्या है मामला

विंध्य भास्कर डेस्क। पुणे से एनीमल एनिमल क्राइम कंट्रोल एजेंसी कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलक राष्ट्रीय स्कूल के समीप रहने वाला एक युवक के घर पहुंची। यह युवक बड़ी संख्या में अपने संरक्षण में श्वान रखे हुए था। वह काफी दिनों से उनकी उचित देखभाल नहीं कर रहा था। कुत्ते मरणासन्न हालात में पहुंच गए थे जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। यह वीडियो महाराष्ट्र और दिल्ली तक पहुंचा।

  • मेनिका गांधी तक पहुंचा मामला 
  • मेनका गांधी ने पुलिस अधिकारियों से की बात

इस पर एनिमल क्राइम कंट्रोल एजेंसी, पीपल फॉर एनिमल टीम ने संज्ञान में लिया। पुणे से मीना भारद्वाज कटनी पहुंची। टीम मेम्बर रजनी वर्मा, राजा जगवानी, ओमी नायक, हर्षिता सुन्नप, संकल्प नायक आदि ने कुत्तों का रेस्क्यू कराया है।कटनी पहुंची और आज कुत्तों का रिस्क कराया है।

एनिमल क्राइम कंट्रोल ग्रुप की मीना भारद्वाज ने बताया कि तिलक राष्ट्रीय स्कूल के समीप नितिन कुंडे नामक युवक डॉग लेकर के देखभाल कर रहा था। डॉग ऑनर के घर में परेशानी होने के कारण इनके द्वारा ₹200 प्रतिदिन के हिसाब से खर्च देकर इन डॉग को सुरक्षित रखने के लिए दिया था, लेकिन नितिन द्वारा उनकी उचित देखभाल नहीं की जा रही थी जिसके कारण उनकी हालत खराब हो गई थी।

टीम ने आज रेस्क्यू करते हुए साथ डॉग को लेकर कोतवाली थाना पहुंची। इसमें तीन डाबरमैन, एक लेब्रा डॉग, एक रॉड विलर, एक पवेलियन, एक गोल्डन रेटिवर शामिल है। इन कुत्तों को लिटिल स्टार फाउंडेशन डॉक्टर समीर चौधरी के यहां देखभाल के लिए रखा जा रहा है यहां से फिर एक माह तक उनकी देखभाल के बाद अडॉप्ट करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इस दौरान पुलिस अधिकारियों से मेनिका गांधी ने बात की।

Surendra Tiwari

I am Surendra Tiwari, Editor of the Vindhya Bhaskar. I am writing on Automobile and Tech Content from Last 5 years.

Related Articles

Back to top button