क्राइमबड़ी खबरमध्य प्रदेशरीवा

Rewa News: हिस्ट्रीशीटर के मामले को लेकर BJP विधायक और समर्थक बैठे गढ़ थाना के अंदर-बाहर

रीवा। गुरुवार की शाम लगभग ढाई घंटे तक पुलिस थाना गढ़ के सामने त्योंथर विधायक ने कार्यकर्ताओं सहित मौन धरना-प्रदर्शन किया। सत्ताधारी विधायक थाने के सामने एक दुकान में बैठे हुए थे और उनके समर्थक थाने के गेट के समक्ष धरनारत रहे।

त्योंथर विधायक एवं उनके समर्थक कार्यकर्ता आरोप लगा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ा डीजल था और केस अवैध दारू का बना दिया। देर शाम मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी रीवा एवं एसडीओपी मनगवां ने विधायक से चर्चा उपरांत उन्हें आश्वस्त किया कि जो दोषी होगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही होगी।


मामले की जांच का भरोसा मिलने पर शाम 7.30 बजे के बाद धरना समाप्त हुआ। खबर है कि गढ़ पुलिस द्वारा गुरुवार की सुबह घूमा कटरा से आरोपी सहित 52 लीटर अवैध देशी शराब दस्तयाब की गई। इधर पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर रही थी और उधर संबंधित मामले की सूचना पर त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी गढ़ थाने पहुंच गये।

पुलिस पर आरोप लगाया गया कि उसने 52 लीटर डीजल को 52 लीटर दारू का केस बना दिया है। अवैध दारू के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी का नाम दिनेश उर्फ राजा पटेल पिता चूड़ामणि पटेल है जो गढ़ थानान्तर्गत ग्राम घूमा का निवासी है। त्योंथर विधायक का कहना था कि उनके किसी कार्यकर्ता को जब भी कहीं भी आवश्यकता होगी वे वहां पहुंचेंगे।

यहां इस बात का उल्लेख जरूरी है कि त्योंथर विधायक जिस व्यक्ति के पक्ष में गढ़ पुलिस को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं वह हिस्ट्रीशीटर है, उस पर गढ़ थाना में ही दर्जन भर प्रकरण विभिन्न धाराओं में पंजीबद्ध हैं।

राजा का आपराधिक रिकार्ड

गढ़ पुलिस ने जिस दिनेश पटेल उर्फ राजा को 52 लीटर दारू के केस में पकड़ा है और त्योंथर विधायक के कार्यकर्ता समर्थक गढ़ पुलिस पर झूठा केस बनाने का आरोप लगाते हुए थाने के गेट के सामने धरने पर बैठे थे, उस व्यक्ति पर दर्जन भर प्रकरण दर्ज हैं। आबकारी एक्ट, जुआ एक्ट जाप्ता फौजदारी सहित कई धाराओं में वह आरोपी है।

दिनेश उर्फ राजा पटेल के खिलाफ गढ़ थाना में अपराध क्रमांक 145/1996 धारा 341, 294, 323, 426, 34, अपराध क्र. 149/2005 धारा 34, 36 आबकारी एक्ट, अपराध क्र. 345 / 2017 धारा 13 जुआ एक्ट, अपराध क्र. 290/2018 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट, अपराध क्र. 29/2019 RT 294, 323, 506, 336, 325 आईपीसी, इस्त. क्र.34/019 धारा 107, 116 ( 3 ) जा.फौ. अपराध क्र. 143/2020 धारा 13 जुआ एक्ट अपराध क्र. इस्त. क्र. 41/2020, 107, 116 (3) जाफी इस्त. क्र. 3/021 धारा 110 जाफौ. इस्त. क्र. 147/2022 धारा 107, 116 (3) जाफौ. तथा अपराध क्र. 427/23 34 (2) आबकारी एक्ट के दर्ज हो चुके हैं।

इनमें से 5 प्रकरण में उसे न्यायालय द्वारा जुर्माना से दण्डित किया जा चुका है। शेष मामले भी न्यायालय में पेश हो चुके हैं। एकाध प्रकरण पुलिस विवेचना में है। माननीय जिस शख्स के लिये थाने तक पहुंच गये उसका आपराधिक रिकार्ड है। गढ़ पुलिस की नाक में वह काफी समय से दम किये हुए है।

माननीय की पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा हो गई है और जांच तक सभी को इंतजार करना पड़ेगा यह जानने के लिए दिनेश उर्फ राजा 52 लीटर अवैध मदिरा रखने का आरोपी है या फिर पुलिस ने उस पर झूठा मुकदमा गढ़ दिया है?

Related Articles

Back to top button