बिजनेसशिक्षा/नौकरी

Special FD Scheme: यह बैंक FD में दे रहा अच्छा रिटर्न, इसका फायदा लेने बैंक में टूट पड़े कस्टमर्स

Bajaj finance fd rates: अभी तक FD पर इतना कम ब्‍याज मिल रहा था कि लोगों ने FD कराना ही कम कर दिया था। यह सब RBi द्वारा कम ब्‍याज पर कर्ज देना शुरू करने के चलते हुआ। जिससे बैंकों ने भी Fd और दूसरे अकाउंट्स पर ब्‍याज देना कम कर दिया। लेकिन फिर से अब कर्ज महंगा हो रहा है, जिसका फायदा लोगों को मिलना शुरू हो गया है। बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने हाल ही में एक स्‍पेशल FD स्‍कीम लॉन्‍च किया है। जिसके जरिये निवेशकों को अच्‍छा रिटर्न मिल रहा है।

स्पेशल स्कीम का ये है फायदा

बजाज फाइनेंस लिमिटेड की FD को लेकर ये स्पेशल स्कीम प्रारम्भ हो चुकी है। जिसके जरिये सीनियर सिटिजंस को 7.95% तक का ब्याज दी है। लेकिन उन्हें 44 महीनों के लिए FD करानी होगी। वहीं गैर वरिष्ठ नागरिकों को 7.70% ब्याज दिया जा रहा है। आम ग्राहकों के लिए 12 से 23 महीने की कम्यूलेटिव FD में 6.80 % ब्‍याज दिया जा रहा है, जबकि 15 महीनों की स्पेशल FD में 6.95% ब्याज दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button