Heat Wave Alert: मौसम को लेकर सावधान! अगले 5 दिन और सताएगी लू, 9 राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट

उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से आसमान से आफत बरस रही है. कई शहरों में पारा एक बार फिर 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है। ऐसे में अगर आप ये सोच रहे थे कि मई के महीनें आपने जो गर्मी झेली वो ही बहुत थी तो शायद आप गलत हैं। अगर बात IMD की भविष्यवाणी की करें तो आने वाले दिनों में पारा और ऊपर जा सकता है।

  • मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड सहित कई उत्तरी और मध्य भारतीय राज्यों में 14 से 18 जून तक लू की स्थिति रहेगी।

 

  • मौसम विभाग ने राजगढ़, गुना, देवास समेत खरगोन, खंडवा के ओंकारेश्वर, इंदौर, अनूपपुर के अमरकंटक में आकाशीय बिजली गिरने के साथ मध्यम तूफान जारी रहने की संभावना जताई है। वहीं प्रदेश का सबसे गर्म शहर सिंगरौली रहा। यहां का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में दिनभर उमस वाली गर्मी रही, लेकिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

मौसम विभाग का अलर्ट
आगर, राजगढ़, देवास, खरगोन, सिवनी और अनूपपुर,अमरकंटक में मध्यम गरज के साथ बारिश (60 किमी प्रति घंटे तक की गति वाली हवा) जारी रहने की संभावना है। साथ ही शाम के समय सीहोर, दक्षिण बैतूल, इंदौर,आंध्र प्रदेश, उज्जैन, महाकालेश्वर, पश्चिम गुना, शाजापुर, नीमच, बड़वानी, खंडवा, ओंकारेश्वर, श्योपुर कलां, पश्चिम शिवपुरी, बुरहानपुर, धार, मांडू, डिंडोरी, सीधी, मऊगंज, पूर्वी छिंदवाड़ा, सिंगरौली में हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

 

आपको बता दें कि दिल्ली में बुधवार को पारा 47.7 डिग्री तक पहुंच चुका थ। जबकि सफदरजंग में पारा 44.7 डिग्री तक पहुंच गया था। जून में भी सूरज अपनी तपीश बढ़ाने को तैयार दिख रहा है। IMD के अनुसार अगले एक सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और बढ़ने वाली है।

जून में अभी तक पारा जितना ऊपर गया है उसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ये बीते दस सालों में जून के महीने में हीट वेव वाले दिनों की सबसे अधिक संख्या है। अभी जून का आधा महीना बीतना बचा हुआ है। दिल्ली में ही ऐसे कई इलाके हैं जहां अभी तक 10 दिन हीट वेव जैसी स्थिति झेल चुकी है।