क्राइममध्य प्रदेश

PM Awas Yojana Scam: अधिकारी और नेताओं ने सांठगांठ कर डकार लिया गरीबों का पैसा, लोकायुक्त पुलिस ने दर्ज किया केस, बनाए गए कई आरोपी

PM Awas Yojana Scam News: प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि से गरीबों के घर बनवाने के बजाय नेता और अधिकारियों द्वारा खुद की जेब में डाली जा रही है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के देवास जिले से सामने आया है। यहां अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा सांठगांठ कर प्रधानमंत्री आवास योजना की राशी में जमकर हेराफरी की गई है। जिसे बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के घोटाले में लोकायुक्त पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की है। लोकायुक्त पुलिस की हर एफआईआर में कई लोगों को आरोपी बनाया गया है। लोकायुक्त डीएसपी सुनील ताला के मुताबिक देवास कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि में भारी अनियमितता की शिकायत की थी। हितग्राहियों की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना की गड़बड़ी का मामला उठाने के बाद कलेक्टर ने जांच करवाई।

पीएम आवास योजना में घोटाले की शिकायत
कलेक्टर द्वारा बैठाई गई जांच मेें हितग्राहियों द्वारा की गई शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस 3 एफआईआर दर्ज की। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा आरोपी बनाए गए हैं। डीएसपी लोकायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का आरोपियों ने फर्जी तरीके से अन्य मदों में खर्च दिखाकर हेराफेरी की। खर्च का हिसाब-किताब नहीं दिए जाने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1986 के साथ ही धारा 420, 409, 201 और 120 बी में प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया गया है कि
नगर परिषद कांटा फोड़, नगर परिषद लोहारदा और नगर परिषद सतवास के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। तीनों ही एफआईआर में स्पष्ट रूप से उल्लेख है किया गया है कि आरोपियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की लाखों रुपए की हेराफेरी की है। लोकायुक्त पुलिस के आनुसार जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button