बिजनेस

नए रूप में लौट रही लोगों को दीवाना बनाने वाली बाइक Yamaha RX100, पुरानी खूबियों के साथ होंगे कई नए बदलाव

एक समय पर लोगों के दिलो पर राज करने वाली बाइक Yamaha RX100 एक बार फिर से लोगों को दीवाना बनाने को तैयार है। जी हां Yamaha RX100 बाइक नए अंदाज में फिर से आने वाली है। इस बाइक की दीवानगी का आलम यह है कि लोग पुरानी बाइक खरीद उसे मॉडीफाइ कराकर उपयोग कर रहे हैं। हालांकि यह बाइक इतनी पुरानी हो चुकी है कि कुछ यातायात नियमों के चलते इसे सड़क पर लेकर निकलने से लोग बचते हैं. क्योंकि इससे जुड़े कागज और फिटनेस आदि खत्म हो चुके हैं। इस बाइक को बंद हुए करीब 25 साल हो चुके हैं। अब एक बार फिर इस बाइक की रीलॉन्चिंग को लेकर चर्चा हो रही है। जब ये बाइक रीलॉन्च होगी तो पुरानी खूबियों को समेटे हुए नई टेक्नॉलाजी से भी भरपूर होगी। यानी अब इस बाइक को चलाने में डबल मजा आने वाला है। जो कम प्रदूषण के साथ ही ज्यादा माइलेज देगी। बताया गया है कि यामाहा कंपनी में यामाहा आरएक्स 100 की वापसी की बात चल रही है। इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी कई पहलुओं पर गौर कर रही है। कंपनी से जुड़े लोगों से यह बात सामने आ रही है कि यह बाइक साल 2026 से पहले नहीं लॉन्च होगी।

Yamaha RX-100

कंपनी बाइक की पुरानी खूबियों से नहीं करेगी समझौता
Yamaha RX100 नए अवतार में लौट रही है। लोगों के दिलो पर राज करने वाली बाइक Yamaha RX100 की तस्वीरें भी सामने आई हैं। लेकिन कंपनी जल्दबाजी में Yamaha RX100 के नाम पर कुछ भी लॉन्च कर उस बने बनाए नाम को खराब या बर्बाद नहीं करना चाहती है। बताया गया है कि Yamaha RX100 अपनी जिस ताकत और सिंपल डिजाइन के लिए जानी जाती थी कंपनी उससे वो समझौता नहीं करना चाहती। यामाहा नई Yamaha RX100 बाइक को भी ताकतवर इंजन और बेहतरीन डिजाइन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कंपनी द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button