बिजनेस

देश की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियों की विदेशी कंपनी ने बढ़ाई टेंशन, ग्राहकों की करा दी मौज

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच अब इसके विकल्प पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक कारों की ओर रुख कर रहे हैं। दुनियाभर की कार निर्माता कंपनियां भी अब यह समझ चुकी हैं कि आने वाला वक्त इलेक्ट्रॉनिक कारों का है। भारत में भी कार निर्माता कंपनियां इस बात को ध्यान में रखते हुए अपनी प्लानिंग कर रही हैं। भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनियां टाटा, महिंद्रा और मारुति भी इलेक्ट्रिक कारों को लेकर योजना तैयार कर रही हैं। इन सब के बीच एक विदेशी कार निर्माता ने भारत की कार निर्माता कंपनियों की टेंशन बढ़ी दी है। फॉक्सवैगन समूह ने भारत में स्कोडा ब्रांड के इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इससे भारतीय इलेक्ट्रिक वाहनों कॉम्पिटिशन बढ़ जाएगा।

इलेक्ट्रिक वाहनों का भारत में मिल रहा अच्छा रिस्पोंस
इलेक्ट्रिक वाहनों की मैन्यूफेक्चरिंग को लेकर स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक ने कहा कि ”भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है, इसलिए, हम पॉर्श टायकन और ऑडी-ई-ट्रॉन पहले ही लॉन्च कर चुके हैं। जिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.” वहीं कंपनी के प्रबंध निदेशक ने पेट्रोल-डीजल इंजन वाहनों को लेकर कहा कि कंपनी का इनकी ओर भी ध्यान रहेगा, क्यों कि बढ़े पैमाने पर देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को लाना इंफ्रास्ट्रक्चार डेवलपमेंट पर डिपेंड करता है।

Related Articles

Back to top button