एग्जाम न्यूज़शिक्षा/नौकरी

ICAI CA Results Out 2023: सीए फाइनल का रिजल्ट हुआ जारी, 10.24% छात्र हुए पास, ये है टॉपर की लिस्ट

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया आईसीआई ने सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।CA फाइनल में 8.33% इंटर में 10.24 परसेंट तक विद्यार्थियों पास में सीए फाइनल में अहमदाबाद के जैन अक्षर रमेश ने 800 में से 616 नंबर प्राप्त किए हैं. पूरे देश में टॉपर्स किए वहीं सीए इंटर मैं हैदराबाद के वाई गोकुल साईं श्रृंगार ने 800 मैसेज 698 मेकर 86 परसेंट लाकर ऑल इंडिया रैंक हासिल की है। परीक्षा आईसीआई के आधारित वेबसाइट icai.org caresults.icai.org पर जाकर आप कर सकते हैं। सीए इंटरमीडिएट में 2023 परीक्षा 3 से 18 मई 2030 तक आयोजित की गई थी वही सीए फाइनल मई 2023 परीक्षा 2 मई से 17 मई 2030 के बीच आयोजित हुई थी।

सीए फाइनल टॉपर्स

अगर हम बात करें कि किन-किन छात्रों ने बैंक वन प्राप्त की है अहमदाबाद के जैन अक्षय रमेश ने 800 में से 616 नंबर प्राप्त किए 77 परसेंट लाकर पूरे देश भर में टॉप किया है। और दूसरे पायदान पर कल्पेश जैन चेन्नई 800 में से 603, 75.38 परसेंट लाकर देश भर में दूसरा नंबर प्राप्त किया है. रैक 3 की बात करें तो नई दिल्ली के प्रखर वाष्र्णेय ने 800 में से 574, 71.75%प्राप्त किये है।

ये हैं CA इंटर टॉपर की लिस्ट

वाई गूगल साईं श्रीकार हैदराबाद के रहने वाले 800 में से 698 मार्क्स लाकर 86 परसेंट प्राप्त करके देशभर में रैंक 1 प्राप्त की। और वही नूर सिंगल पटियाला ने 800 में से 682 मार्क्स लाकर 85.25 परसेंट प्राप्त करके दूसरे दूसरे रैंक प्राप्त की वहीं तीसरे रंग पर कब है। काव्य संदीप कोठारी मुंबई 800 में से 678 मार्क्स लाकर 84.75 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए

Related Articles

Back to top button