Russian woman sought help from PM Modi: रूस में रहने वाले एनआरआई गौरव अहलावत की पत्नी काजिया ने सोशल मीडिया के जरिए भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. वहीं, गौरव के बेटे डेमियन अहलावत ने भी रूसी सरकार को पत्र लिखा है. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव पर घेरा है. महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रूस की काजिया ने बताया कि उसके पति भारत में फंसे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील की है. अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मदद मांगने की योजना है. हालांकि, इस मामले में बेटे डेमियन अहलावत ने पहले ही रूसी सरकार को पत्र लिखा है.
दरअसल, आरोप है कि NRI गौरव अहलावत को इंदौर के कन्फेक्शनरी कारोबारी संजय जैसवानी द्वारा बंधक बनाने और 200 टुकड़े करने की धमकी दी गई है. इस मामले में उनकी पत्नी काजिया ने चिंता जताई है. गौरव को धमकियां मिल रही हैं ऐसे में परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है. महिला ने वीडियो वायरल कर भारत सरकार से समर्थन मांगा है.
Indore में प्रशासन ने नहीं की सुनी भारतीय पति की फरियाद तो Russian पत्नी ने सीधे Modi और Putin से कर दी शिकायत !#indorre #mpnews pic.twitter.com/lVIM2qvk97
— MP Tak (@MPTakOfficial) October 12, 2024
वीडियो में महिला की ये गुहार
काजिया ने बताया कि गौरव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील की है. अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मदद मांगने की योजना है. हालांकि, इस मामले में बेटे डेमियन अहलावत ने पहले ही रूसी सरकार को पत्र लिखा है. इन दिनों काजिया अपने दोनों बच्चों के साथ मास्को में हैं. वहीं से वीडियो जारी किया. कहा, ”पति गौरव को यहां से गए तीन माह हो गए हैं. हमारी उनसे सिर्फ फोन पर बात होती है. गौरव ने बताया कि उन्हें 200 टुकड़े करने की धमकी मिल रही है. हमें उनकी बहुत चिंता है. गौरव ने पीएम मोदी को मदद के लिए लेटर लिखा है”.
बेटे ने पिता के लिए पत्र में ये लिखा
वहीं, बेटे डेमियन ने पत्र में लिखा, ”मेरे पिता गौरव अहलावत, जो रूसी संघ के नागरिक हैं, 3 महीने से अधिक समय से भारत में हैं. मेरे बुजुर्ग दादा-दादी (उनके माता-पिता) भारत में रहते हैं. उनकी तबीयत ठीक नहीं होने के कारण पिता उनकी और पारिवारिक व्यवसाय की देखभाल करने के लिए भारत गए. लेकिन, मध्य प्रदेश के इंदौर की एक कंपनी ने धोखाधड़ी की. इसके बाद पिता को जान से मारने की धमकी दी है. वह अकेले हैं, उनकी मदद की जाए. दिल्ली और मुंबई में रूसी दूतावास की शाखाओं को मेरे पिता ने सूचित किया था, लेकिन, दुर्भाग्य से कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिले हैं. कृपया मदद कीजिए”.
निवेश कार्यक्रम से उलझे एनआरआई
जानकारी के अनुसार, गौरव अहलावत ने पीएम मोदी के दिल्ली के निवेश कार्यक्रम से प्रभावित होकर इंदौर में कारोबारी संजय जैसवानी के साथ निवेश किया. आरोप है कि बाद में संजय ने गौरव के साथ धोखाधड़ी की और उन्हें तीन दिन तक बंधक बनाकर भी रखा. इस मामले में पुलिस को शिकायत की, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई. मंगलवार को गौरव अहलावत कलेक्टर की जनसुनवाई में भी मदद के लिए पहुंचे थे. उन्होंने बताया था कि उनके साथ करोड़ों के शेयर्स की धोखाधड़ी हुई और उन्हें तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा.
भारत की छवि खराब हो रही
उधर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं मध्य प्रदेश में निवेशकों को हतोत्साहित कर सकती हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब कर सकती हैं. यह मामला अब स्थानीय प्रशासन और पुलिस के ध्यान में है और रूसी दूतावास ने भी इस मामले में मदद का अनुरोध किया है.