The Vibrant Vindhya: रीवा में आज रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा पहुंचकर महामृत्युंजय मंदिर में पूजन किया। जिला प्रशासन का दावा है कि कॉन्क्लेव में 4 हजार उद्योगपति शिरकत कर रहे हैं। सीएम इनसे 9 घंटे तक क्षेत्र में निवेश को लेकर चर्चा करेंगे। शाम 6 बजे तक कार्यक्रम चलेगा।
रीवा में आयोजित पाचवें रीजनल इंडस्ट्री कांकेलव में पहुंचे सिर्फ दो बड़े उदोगपति
रीवा में आयोजित पांचवे रीजनल कान्वेंनल में बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुचे है। इनके साथ में प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल,डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला सहित राज्य मंत्री उपस्थित रहे। इसमें दो उद्योगपति में डालमिया ग्रुप के पुनीत डालमिया व पतंजलि आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बालगोविंद चार्य उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्यसचिव अनुराग जैन ने बताया कि इस पाचवें रीजनल कन्वेंल में इस बार मुख्य रूप से एमएसमी उद्योग पर जोर है।
REGIONAL INDUSTRY CONCLAVE REWA LIVE
सभी मेहमानों को बघेली खाना परोसा जाएगा। साथ ही श्री अन्न से बने पकवान भी बनाए गए हैं।
4 कॉन्क्लेव में 58 हजार करोड़ का निवेश