Rewa Airport News: रीवा से 21 अक्टूबर 2024 को सबसे सस्ती हवाई सेवा शुरू करने का ऐलान हुआ था। एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में 999 रुपए में हवाई सफर की बात कही गई थी। पांच नवंबर से नियमित फ्लाइट संचालित होनी थीं। यह तारीख निकल गई, लेकिन हवाई सेवा शुरू नहीं हो पाई। इस कारण विंध्य के लोग निराश हैं।
- रीवा एयरपोर्ट से पांच नवंबर से शुरू होनी थी उड़ानें, डीजीसीए से जारी नहीं हो पाया शेड्यूल
- उड़ानों की समय सीमा बीती, हवाई सफर की ख्वाहिश अधूरी, नाराजगी जता रहे लोग
दरअसल, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) से अभी तक रीवा एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन को लेकर शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। फ्लाइट कितने बजे उड़ेगी, दूसरा फेरा कब लगेगा, विमान की नाइट पार्किंग रीवा में होगी या भोपाल में। यहां बता दें कि फ्लाई बिग एयरलाइन का विमान लखनऊ से पहली उड़ान भरकर चित्रकूट, खजुराहो होते हुए रीवा एयरपोर्ट पहुंचेगा। जहां से भोपाल के लिए नियमित उड़ान भरेगा।
प्लेन निर्धारित समय पर नहीं चलने से लोगों का सब्र टूटने लगा है। अब तक जो लोग एयरपोर्ट को रीवा के लिए उपलब्धियां बता रहे थे वहीं अब अपनी भड़ास निकाल रहे है। बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स की भरमार है। कोई मीम्स बनाकर वायरल कर रहा है तो कोई चुटकुले जोड़ रहा है। वहीं कुछ ने इसी से जाने की योजना बना रखी थी, वह अब निराश दिख रहे है। प्लेन प्रारंभ नहीं होने की जो प्रमुख वजह सामने आई है उसमें जिस कंपनी को प्लेन चलाना है वह सप्ताह में दो या तीन दिन ही सेवा देने को तैयार है। एयरपोर्ट में प्रबंधन से जुड़ी जिम्मेदारी देख रहे शुभम शर्मा का कहना है कि फ्लाईबिग कंपनी का 19 सीटर प्लेन चलना है। इसी सप्ताह शेड्यूल जारी होने की संभावना है।
इस तरह से अपनी नाराजगी जता रहे लोग
सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी अलग-अलग तरह से सामने आ रही है। जिसमें किसी ने कहा कि हवाई चप्पल पहनकर भटकते रहे लोग, एक सप्ताह तक कोई आस नहीं। ठगी गई विंध्य की जनता, आसमान की ओर टिकी रही निगाहें, नहीं उड़ा विमान।
प्लेन खोजते रहे रीवा के लोग
किसी ने कहा टायर पंक्चर हो गया तो किसी ने कहा घोषणवीर जिंदाबाद, किसी ने कहा कि अभी और लोकार्पण होना बाकी है। वहीं कुछ लोगों ने कहा रुको जरा सबर करो। इस तरह के तमाम कमेंट्स से सोशल मीडिया भरा पड़ा है।
ऑपरेशन 15 से
फ्लाई बिग एयरलाइन के ग्राउंड ऑपरेशन हेड रतन लक्ष्मणराव ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि कुछ दिक्कतें आ रही थीं, जिन्हें ठीक कर लिया गया है। नई-नई पॉलिसी की वजह से कुछ दिक्कतें होती हैं। अब हम उम्मीद कर रहे हैं कि 15 नवंबर से ऑपरेशन शुरू कर देंगे। प्रस्ताव बनाकर डीजीसीए को भेज दिया गया है।