एग्जाम न्यूज़शिक्षा/नौकरी

ICAR IARI Technical Admit Card Out 2023: ICAR IARI परीक्षा का हॉल टिकट जारी, जल्दी करें ऐसे डाउनलोड

ICAR IARI 2023: भारतीय कृषि अनुसाधन परिषद आईसीएआर ने आईएआर तकनीशियन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2023 को जारी कर दिया गया है आप इसकी वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड करें।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद आईसीएआर ने आईएआरआई तकलीफ चयन परीक्षा का एडमिट कार्ड 2023 घोषित कर दिया है आईसीएआर तकनीशियन परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने अपना आवेदन दर्ज कराया था। आधिकारिक वेबसाइट पर iari.res.in जाकर आप अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं आईसीएआर आईएआरआई तकनीशियन परीक्षा 802 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित कराई जा रही है।

कब कराई जाएगी परीक्षा आयोजित

हम बात करें कि आखिरकार यह परीक्षा का आयोजित कराई जाएगी तो आईसीएआर आईएआरआई तकनीशियन परीक्षा 7 , 8 एवं 10 जुलाई को 2023 परीक्षा मुख्य रूप से कराई जाएगी। हालांकि परीक्षा 3 पालियों में आयोजित होंगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक और वहीं दूसरी शिफ्ट 12:30 से 2 बजे तक वहीं से सिर्फ 4:30 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित कराई जाएंगी।

CBT मोड में आयोजित होंगी परीक्षाएं

आईसीएआर आईएआरआई तकनीशियन परीक्षा कंप्यूटर अधिकारी टेस्ट एमसीयू पर आधारित होंगी हालांकि icar-iari तकनीक पेपर में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे उम्मीदवारों को ध्यान पूर्वक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देना होगा एक प्रश्न के गलत जवाब पर 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

इस तरह से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iari res.in पर जाकर लॉगिन करें। फ्रिज के बाद आई सी ए आर आई आर आई तकनीशियन 2023 हॉल टिकट पर टाइप करें फिर इसके बाद लॉगिन क्रेडेशियल यूजर ID पर अपना पासवर्ड को दाखिल करें। इसके बाद ICAR IARI Technical 2023 एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे आप डाउनलोड करें एवं इसके बाद आप एडमिट कार्ड को सेव करके प्रिंट करा ले।

Related Articles

Back to top button