भोपाल. प्रति वर्ष 30 जून और 31 दिसंबर को या उससे पहले सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को मोहन सरकार ने एक अतिरिक्त वेतनवृद्धि देने का निर्णय लिया है। अब तक उक्त तारीख या पहले सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी वेतनवृद्धि से वंचित रह जाते थे।
अब काल्पनिक वेतनवृद्धि का लाभ देकर हर महीने पेंशन में लाभ दिया जाएगा। सालाना 50 करोड़ का खर्च आएगा।
कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय
30 जून और 31 दिसम्बर को सेवानिवृत या होने वाले शासकीय सेवकों के हित में निर्णय@DrMohanYadav51#CMMadhyaPradesh#Cabinet pic.twitter.com/R9ymDpInm5
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 12, 2024
सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। निर्णय 30 जून और 31 दिसंबर 2023 से प्रभावी होगा। दायरे में करीब 51 हजार कर्मचारी पेंशनर आएंगे, जो अब पेंशनर हो चुके हैं। इन्हें एक वेतनवृद्धि दी जाएगी। उस अनुरूप पेंशन की गणना होगी। इस तरह क्रम जारी रहेगा।
कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय
सौर सह अन्य नवीकरणीय ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र की स्थापना के लिए ग्राम भौरी, भोपाल स्थित 21.494 हेक्टयर भूमि आवंटित करने की स्वीकृति @DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #Cabinet #MadhyaPradesh #Bhopal pic.twitter.com/S8JXVW2Z43
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 12, 2024
नर्मदापुरम के मोहासा में बिजली एवं नवकरणीय उर्जा मैन्युफैक्चरिंग उद्योगों के लिए उपकरणों का निर्माण होगा। अलग क्षेत्र के लिए 214.42 एकड़ अतिरिक्त जमीन दी जाएगी। कुल 441.96 एकड़ जमीन हो जाएगी।
कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय
औद्योगिक क्षेत्र मोहासा- बाबई (जिला नर्मदापुरम) में 214.42 एकड़ भूमि को शामिल किये जाने की स्वीकृति
@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #Cabinet pic.twitter.com/r1RgwThrCk
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 12, 2024
ये भी निर्णय
■ 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी। शहडोल और धार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होंगे।
■ प्रदेश के महानगरों को झुग्गी मुक्त करने के पूर्व के निर्णयों में प्रगति पर चर्चा। तय किया गया कि काम में और गति लाई जाए।
■ बैठक से पहले सीएम ने कहा कि पीएम आवास योजना में नए सिरे से आगे बढ़ना है। पात्र हितग्राहियों को लाभ देने की प्रक्रिया में तेजी लानी है। यह काम मंत्री अपने क्षेत्र में प्राथमिकता से कराएं।