काफी चर्चित हो गया धिंगाना फिल्म के निर्देशक फिरोज अब्बास मुलानी। हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म हो गया धिगाना 20 दिसंबर को रिलीज कर रहे हैं महाराष्ट्र के सातारा जिला के मालवडी मे रहने वाले फिरोज अब्बास मुलानी।
अमीर फैमिली में जन्म लेने वाले डायरेक्टर है। फिरोज अब्बास मुलानी के करियर की पहली फ्यूचर फिल्म हो गया धिंगाना है। इससे पहले कई सारे शॉर्ट फिरोज अब्बास मुलानी ने किए हैं।
वह सभी शॉर्ट फिल्म उन्हीं के प्रोडक्शन से रिलीज किए हुए हैं। हाल ही में सूत्रों के मुताबिक कुछ खबरें ऐसी पता चली है। हमें की फिरोज अब्बास मुलानी मराठी और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करेंगे।
फिरोज अब्बास मुलानी ने हंसते हुए एक इंटरव्यू में कहा है कि आमेर खान ऐके जैसा अभिनेता मेरे प्रोडक्शन को मिला। यह मेरे लिए बहुत ही अच्छी बात है.
मराठी आने वाली फिल्म का नाम 20 दिसंबर के बाद में वह नाम अनाउंसमेंट करेंगे।मराठी फिल्में बहुत सारा एक्शन और रोमांस रहेगा। इस फिल्म में भी मुख्य किरदार में आमेर खान ऐके दिखाई देंगे।
हमारे भारत के कई जिलों में छोटे से गांव में बहुत से टैलेंटेड कलाकार है।फिरोज मुलानी टैलेंटेड कलाकार को लेकर ही करते हैं काम!