रीवा। रीवा जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र के पटेहरा गांव में सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर सक्रिय विधायक नरेंद्र प्रजापति को घेरते हुए वीडियो जारी किया है। ग्रामीणों ने विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि वे सिर्फ सोशल मीडिया के हीरो बने हुए हैं, लेकिन गांव की बदहाल सड़क की सुध नहीं ले रहे।
ग्रामीणों के अनुसार, पटेहरा गांव के मुख्य मार्ग पर 4 किलोमीटर तक सड़क नहीं है, जिससे उन्हें भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी चंद्रभान और चंद्रमणि मिश्रा ने कहा कि मनगवां में लगातार भाजपा का ही विधायक जीतता आया है, लेकिन गांव की हालत जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘विधायक जी को सोशल मीडिया पर तो खूब देखा, लेकिन गांव में कभी नहीं देखा। एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच पाती, अगर कोई बीमार हो जाए तो बड़ी मुश्किल होती है।’’
विधायक बोले – समस्या संज्ञान में है, जल्द होगा समाधान
ग्रामीणों के वीडियो वार के बाद मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैं जल्द ही क्षेत्र का दौरा करूंगा और समस्या का समाधान करूंगा। जनता की सेवा के लिए मैं 24 घंटे तत्पर हूं।’’