रीवा। नगर निगम द्वारा वार्ड 27 एवं 44 स्थित तोपखाना गोल क्वाटर्स के पास प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटा दिया गया।
निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देशानुसार यह कार्रवाई नगर निगम की टीम द्वारा की गई, जिसमें वर्षों पुराने 14 गोल क्वाटर्स एवं अवैध रूप से रह रहे लोगों द्वारा किए गए लगभग 30 कच्चे पक्के बने भवन के अतिक्रमण को हटाया गया तथा पीएम आवास योजना के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यों के लिए जमीन को खाली कराया गया। निगम अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पुराने निवासियों को पहले ही आवास आवंटित किए जा चुके हैं, लेकिन कुछ अन्य लोग भी वहां अनधिकृत रूप से रहकर अतिक्रमण कर रहे थे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह जमीन योजना के तहत आवश्यक घटकों के निर्माण के लिए आरक्षित है, जिसे जल्द से जल्द विकसित किया जाएगा। नगर निगम द्वारा बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास, व्यावसायिक इकाइयों और अन्य बुनियादी सुविधाओं के निर्माण के लिए इस भूमि को खाली कराना आवश्यक था। इसको ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। उक्त कार्यवाही में कार्यपालन यंत्री श्री एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री श्री संतोष पांडे, अतिक्रमण प्रभारी श्री मनोज सिंह एवं अतिक्रमण दल मौजूद रहा।