ऑटोमोबाइलबिजनेस

Honda Activa ने मार्केट में मचाया अपना भौकाल, 78,999 रूपए में 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट बिके

Honda Activa Sell 2023 in Market: दोपहिया वाहन बिक्री के मामले में सबसे ज्यादा डिमांड मोटरसाइकिल की रहती है, लेकिन अब लोग स्कूटर की तरफ भी बढ़ रहे हैं, कुछ स्कूटर ऐसे हैं जो लगातार बाइक्स को टक्कर दे रहे हैं, इस सेगमेंट में एक ऐसा स्कूटर है, जिसके आगे बजाज पल्सर और होंडा यूनिकॉर्न जैसी पॉपुलर बाइक्स भी फीकी पड़ती दिखाई दे रही है। दरअसल यहां बात Honda Activa के स्कूटर की हो रही है।


यामाहा रेजेआर ने 13,441 यूनिट देशभर में बेची

जी हां, होंडा का एक्टिवा स्कूटर पिछले महीने यानी जून के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, इसने अपने सेगमेंट में , टीवीएस एनटॉर्क, सुजुकी एक्सेस टीवीएस जुपिटर, टीवीएस आईक्यूब, और ओला एस1 जैसे पॉपुलर स्कूटरों और इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पछाड़ दिया है। दरअसल जून के महीने में होंडा के एक्टिवा स्कूटर की 1,30,000 से अधिक यूनिट बिकी हैं।


इसके बाद टीवीएस जुपिटर देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, जिसे 64,252 लोगों ने खरीदा, इसके बाद सुजुकी एक्सेस ने 39,503 यूनिट, टीवीएस एनटॉर्क ने 28,077 यूनिट, ओला एस1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने 17,579 यूनिट, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक ने 14,462 यूनिट और यामाहा रेजेआर ने 13,441 यूनिट देशभर में बेची।


शोरूम प्राइस 78,999 रुपये

जानकारी के लिए आपको बता दें कि होंडा एक्टिवा के तीन मॉडल Activa 6G, H-smart और Activa 125 भारत में बेचे जा रहे हैं, बता दे H-Smart वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 82 हज़ार रुपये है.


वहीं DLX वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 78,999 रुपये है, जबकि इसके 6G मॉडल के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 76 हज़ार रुपये है।

Related Articles

Back to top button