क्राइमराष्ट्रीय

CBI Raid: सीबीआई ने पूर्व रिटायर अफसर के घर पर मारा छापा, निकल आया इतना पैसा की नोट गिनने के लिए मशीन भी पड़ गई कम

सीबीआई ने बीते दिन मंगलवार देर रात तक पूर्व सीएमडी के निवास से ₹20 करोड़ रुपए जब्त किए थे। अब तक उनके घर से ₹38 से ज्यादा जब्त किए जा चुके हैं। इसके साथ ही ज्वेलरी और तमाम तरह के कागजात भी सीबीआई ने जब्त किए हैं। इतनी भारी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद राजेंद्र कुमार गुप्ता और उनके बेटे गौरव सिंघल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई ने बीते दिन मंगलवार को दिल्ली चंडीगढ़,गुरुग्राम,पंचकूला,सोनीपत और गाजियाबाद सहित अधिकारी से जुड़े हुए 19 ठिकानों पर रेड डाली थी। जांच एजेंसी ने आरके गुप्ता के ठिकाने से तकरीबन ₹20 करोड़ कैश बरामद किए। जिसके पश्चात उनके पूरे परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।


सीबीआई ने आरोप लगाया है कि आरके गुप्ता ने अपने कार्यकाल के दौरान अपनी इनकम के स्रोत से ज्यादा संपत्ति बनाई है। जांच एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि राजेंद्र गुप्ता अपनी नौकरी से रिटायर होने के पश्चात दिल्ली के एक प्राइवेट कंपनी का जवा कर कंसलटेंट का काम कर रहे थे ऐसे में इस दौरान उन्होंने यह संपत्ति अर्जित की है।

Related Articles

Back to top button