ऑटोमोबाइलबिजनेस

Kia ने लांच की अपनी पहली Electric Car, 8 साल बैटरी की वारंटी एक बार चार्ज करने पर 700 किलोमीटर से ज्यादा का सफर

Kia KIA EV6: दमदार फीचर्स के साथ बेहद शानदार खूबियां लेकर आने वाला इलेक्ट्रिक कार्स की सूची में सबसे पहला नाम है kia EV6 का इलेक्ट्रिक कार बेशक थोड़ी महंगी है, किंतु इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कीमत के सामने कुछ नहीं है। अगर आपका बजट बेहतर है तो आप की KIA EV6 इसके लिए जा सकते हैं। बात की जाए इसके फीचर्स की तो वह काफी दमदार हैं।


700 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है

KIA EV6 पूरी तरह से इलेक्ट्रिक शक्ति से संचालित होती है। इसमें किसी भी तरह का कोई सेकेंडरी फ्यूल सिस्टम नहीं दिया गया है। बात की जाए कार में लगा परमानेंट मैग्ने SYNCHRONOUS की तो इसका मोटर 320bhp की शक्ति के साथ 650nM का टार्क जनरेट करता है। कंपनी ने दावा किया है कि EV6 को पूरी तरह चार्ज करने से यह 700 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है। 77Kwh की रेंज को सफल बनाने में सक्षम है। इस बैटरी के साथ 8 वर्ष की वारंटी भी दी जाती है।

  • बाकी इलेक्ट्रिक कारों की तरह kia EV6 में आपको गियर नहीं दिया जाएगा।
  • यह पूरी तरह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से चलती है।
  • रियल में आपको मल्टी लिंक और फ्रंट में Mc Pherson सस्पेंशन के साथ यात्रा को आरामदायक बनाता है।
  • जबकि सुरक्षा के लिए फ्रंट और रियर दोनों ही तरफ वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक दिया गया है।
  • Ev6 में दिए जा रहे फीचर बेहद ही बेहतरीन और स्मार्ट है।

हीटर एडजेस्टेबल स्टीयरिंग ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल रूम फ्यूलिंग वार्निंग लाइट एरिया सीट हेड रेस्ट एरिया सीट सेंटर आर्मी रेस्ट सीट लुंबर सपोर्ट पार्किंग सेंसर इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन स्टीयरिंग व्हील गियर शिफ्ट पैडल ।

Related Articles

Back to top button