शिक्षा/नौकरी

School Holi Days March 2023: मार्च महीने में इतने दिनों की मिलेगी छुट्टी, छात्रों की होगी मौज ही मौज

मार्च का महीना शुरू हो चुका है।इस महीने में बहुत से त्यौहार पड़ने वाले है ( Many Festivals In March Month ) । जंहा दो प्रमुख त्यौहार भी पड़ने वाले है जिनमे से होली (Holi) और रामनवमी (Ramnavami) प्रमुख है। इसके अलावा भी कई छोटे त्यौहार पड़ने वाले है। ऐसे में लोगों के लिए यह जानना जरूरी हो गया है कि मार्च के महीने में कितने दिनों की छुट्टी रहेगी (How Many Holidays will Be in March Month) ।यह जानने के लिए स्कूल के छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित हैं। वहीं स्थानीय सरकार ने भी इसके लिए घोषणा कर दी है।

कितने दिनों का होगा अवकाश (How Many Holidays Will be in March)

बताया जा रहा है कि मार्च के महीने में 14 दिनों का अवकाश (14 Days Holiday) रहेगा। वहीं कई प्रांतों में 10 से 12 दिनों का ही अवकाश दिया जा रहा है। ऐसे में बताया जा रहा है कि 14 दिनों का अवकाश रहेगा। इतने दिनों तक कोचिंग और स्कूल संस्थान बंद रहने वाले हैं। वहीं यह जानने के बाद छत्रों में काफ़ी उत्साह है।

जाने कब-कब है अवकाश (March Month Holiday List)

  • 3 मार्च चपचार कूट अवकाश
  • 5 मार्च रविवार का अवकाश
  • 7 मार्च होलिका दहन अवकाश
  • 8 मार्च होली धुरेड़ी अवकाश
  • 9 मार्च को होली/धुरेड़ी का अवकाश
  • 11 मार्च दूसरा शनिवार अवकाश
  • 12 मार्च रविवार अवकाश
  • 18 मार्च शनिवार अवकाश
  • 19 मार्च रविवार का अवकाश
  • 21 मार्च को गुड़ी पड़वा अवकाश
  • 23 मार्च शहीद दिवस का अवकाश
  • 25 मार्च शनिवार अवकाश
  • 26 मार्च रविवार अवकाश
  • 30 मार्च श्री रामनवमी त्योहार का अवकाश

Saturday And Sunday Will Also Holidays With The Festivals

कई प्रांतों में इन त्योहारों के साथ-साथ शनिवार और रविवार को भी छुट्टी रहेगी। ऐसे में स्कूली बच्चों के लिए यह बहुत ही रोमांचक खबर है। वहीं छात्र इन छुट्टियों में कहीं भी घूमने का प्लान बना सकते हैं।

Related Articles

Back to top button