ऑटोमोबाइल

KTM को भी पीछे छोड़ देगी Bajaj Pulsar NS 125, लुक ने लड़ियों को बनाया अपना दीवाना

आज कल कई बाइक निर्माता कंपनी अपने नए नए बाइक्स को भारतीय बाजार में पेश कर रही है. ऐसे में लगे हाथ TVS Raider 125 (टीवीएस रेडर 125) भी हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है. जो बजाज Bajaj Pulsar NS 125 को बहुत तगड़ा टक्कर देने वाली है. लेकिन इस मुकाबले में कौनसी बाइक धांसू है और कोंसी फीसदी निकलती है इसका पता लगाने के लिए हम दोनो बाइक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की तुलना करनी पड़ेगी. तो चलिए अगर आप भी नई बाइक लेने के लिए सोच रहे है तो आपके लिए यह मुकाबला फायदेमंद साबित हो जायेगा.


इंजन

  • TVS Raider 125 में पावर के लिए 124.8 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड SI इंजन दिया गया है.
  • Bajaj Pulsar NS125 में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 124.45 सीसी, 4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, DTS-i Ei इंजन दिया गया है.


परफॉर्मेंस

  • TVS Raider 125 का इंजन 7500 आरपीएम पर 11.22 bhp की मैक्सिमम पावर.
  • 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
  • Bajaj Pulsar NS125 का इंजन 8,500 आरपीएम पर 11.82 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.




ट्रांसमिशन

  • TVS Raider 125 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
  • Bajaj Pulsar NS125 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.


सस्पेंशन

  • TVS Raider 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है.
  • वहीं, इसके रियर में गैस चार्ज्ड, मोनोशॉक, 5-स्टेप एडजस्टेबल दिया गया है.
  • Bajaj Pulsar NS125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है. वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.


ब्रेकिंग

  • TVS Raider 125 के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है.
  • वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर सिंक्रो ब्रेक दिया गया है. सुरक्षा के लिए इसमें सिंक्रोनस ब्रेक टेकनोलॉजी दी गई है.
  • Bajaj Pulsar NS125 के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है.


फ्यूल क्षमता

  • TVS Raider 125 में 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है.
  • Bajaj Pulsar NS125 में 12 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है.


डायमेंशन

  • TVS Raider 125 की लंबाई 2070 मिलीमीटर, चौड़ाई 785 मिलीमीटर और ऊंचाई 1028 मिलीमीटर है.
  • इसका व्हीलबेस 1326 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है.
  • Bajaj Pulsar NS125 की लंबाई 2012 मिलीमीटर, चौड़ाई 810 मिलीमीटर और ऊंचाई 805 मिलीमीटर है.
  • वहीं, इसका व्हीलबेस 1353 मिलीमीटर है. जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 179 मिलीमीटर है.


कीमत

  • भारतीय बाजार में TVS Raider 125 की शुरुआती (ड्रम ब्रेक) एक्स-शोरूम कीमत 98,234 रुपये है.
  • Bajaj Pulsar NS125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 93,690 रुपये है.

Related Articles

Back to top button