ऑटोमोबाइल

Maruti की 8 लाख रुपए वाली 7 Seater गाड़ी ने मार्केट में सभी छोड़ा पीछे, जबरदस्त इंजन के साथ अच्छा माइलेज

Car Sales In May 2023 In India: भारत में मारुति एर्टिगा को पीछे कर 8 लाख रुपये की 7 सीटर कार ने दिखाया अपना दम, इस कार में आपको पावरफुल इंजन के दमदार माइलेज दिया जाता है। बीते महीने मारुति सुजुकी बलेनो भारत की सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कार बनी है। वही दूसरे स्थान पर मारुति स्विफ्ट और तीसरे नंबर पर वेगनोर ने अपनी जगह बनाई। बता दे भारत की सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कार में हैच बैक और एसयूवी के साथ साथ 7 सीटर कार भी शामिल है। काफी लंबे समय से मारुति एर्टिगा बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है। इस कार की कीमत तकरीबन 8 लाख रुपये से भी कम है।

मई के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक

मई के महीने में मारुति सुजुकी ईको (Maruti Eeco) इंडिया की सबसे अधिक बिकने वाली सात सीटर कार रही है। बीते महीने इस कार की 12,800 यूनिट्स बेची गई थी। कुल मिला कर इस कार की बिक्री में यह 7वें स्थान पर रही है। जबकि दूसरी बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कार में मारुति अर्टिगा का नाम आता है। इस कार की मई महीने में 10,500 यूनिट्स बिकी हैं. बता दें कि मारुति ईको की कीमत 8लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 6 और 7 सीटर के विकल्प मिलते हैं.

मारुति सुजुकी

मारुति सुजुकी ईको में 1.2 लीटर की सीरीज के साथ ड्यूल जेट, ड्यूल VVT इंजन दिया गया है। इसमें 80.76 पीएस की शक्ति और 104.4 एमएम का टार्क पैदा करता है। वही नया पावरट्रेन पिछले मॉडल की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा पावर पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है। वही सीएनजी के उपयोग के साथ 71.65 पीएस पावर और 95 एमएम का टार्क पैदा करता है इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं। यह टूर वैरीअंट में पेट्रोल और सीएनजी दोनों में 20kmpl और 27.05 km/kg का माइलेज देता है। पैसेंजर वेरिएंट में पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही हैं है पैसेंजर वेरिएंट में पेट्रोल और सीएनजी दोनों में आपको 19.71 kmpl और 26.78km/kg का कंपाउंड माइलेज मिलता है। वह इसकी कीमत 8 लाख से शुरू होती है।

सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें

Maruti Suzuki Baleno) इसकी 18,700 यूनिट्स बेची जा चुकी है।

(Maruti Suzuki Swift) इसकी 17,300 यूनिट्स बेची जा चुकी है।

(Maruti Suzuki WagonR इसकी 16,300 यूनिट्स बेची जा चुकी है।

(Hyundai Creta) इसकी 14,449 यूनिट्स बेची जा चुकी है।

(Tata Nexon) इसकी 14,423 यूनिट्स बेची जा चुकी है।

(Maruti Suzuki Brezza) इसकी 13,398 यूनिट्स बेची जा चुकी है।

(Maruti Suzuki Eeco) इसकी 12,800 यूनिट्स बेची जा चुकी है।

(Maruti Suzuki Dzire) इसकी 11,300 यूनिट्स बेची जा चुकी है।

(Tata Punch) इसकी 11,100 यूनिट्स बेची जा चुकी है।

(Maruti Suzuki Ertiga) इसकी 10,500 यूनिट्स बेची जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button