एग्जाम न्यूज़शिक्षा/नौकरी

JEE Main 2023: जानिए छात्रों और एक्सपर्ट्स की कठिन पेपर को लेकर प्रतिक्रिया

जेईई मेन की परीक्षा 2023 के सेशन से शुरू हो गई है. आज यानी 28 जनवरी को भी परीक्षा सेकंड शिफ्ट में थी. यह परीक्षा बीटेक इन आर्किटेक्चर, और बीटेक इन प्लानिंग में एडमिशन लेने के लिए दिया गया था. इस परीक्षा का आयोजन देश के 285 शहरों में किया गया है, जिसमें 46 हजार छात्र शामिल हुए हैं.

आपको बता दें जेईईमेन की परीक्षा 24 जनवरी 2023 से शुरू हुई थी, पहला और दूसरा पेपर यानी 24 और 25 जनवरी को दोनों शिफ्ट में पेपर हुआ था. जो छात्र पहले और दूसरे दिन परीक्षा में शामिल हुए थे उनका कहना है कि परीक्षा में पूछे गए सवालों का स्तर मॉडरेट था और सेक्शन वाइज इसमें काफी विभिन्नता थी.

बता दें कि आज 28 जनवरी को हुए बी आर्किटेक्चर और बी प्लानिंग के पेपर को लेकर छात्रों का कहना था कि दोनों में पूछे गए सवालों की कठिनाई का लेवल मॉडरेट था. आज के पेपर में मैथ और एप्टीट्यूड सेक्शन कंप्यूटर बेस्ड था. जबकि बी आर्किटेक्चर पेपर का ड्राइंग सेक्शन पेन एंड पेपर मोड में हुआ.

Related Articles

Back to top button