मनोरंजनराष्ट्रीय

अमिताभ बच्चन अस्पताल में हुए भर्ती, रक्तस्राव रोकने लगाने पड़े टांके, अब ऐसी है तबीयत

बॉलीवुड के शंहनशाह अमिताभ बच्चन को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। हादसे में रक्तस्राव अधिक होन के चलते टांके लगाने पड़े। सुपरस्टार अमिताभ ने रविवार को स्वय बताया कि उनके बाएं पैर की एक नस कट गई थी, जिसके चलते उन्हें हाल ही में एक अस्पताल भर्ती होना पड़ा था। बता दें कि 80 साल के हो चुके अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रक्तस्राव को नियंत्रित करने के लिए उनके पैर में डॉक्टरों का में टांके लगाने पड़े।

ब्लॉग में दी जानकारी
घटना के संबंध में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, है कि उनके जूते में लगे धातु के एक टुकड़े ने बाएं पैर की नस काट दी थी। कट के कटने से लगातार खून बहने लगा। उस समय पर स्टाफ और चिकित्सकों की एक टीम ने उनकी सहायता की। समय पर चिकित्सा सहायता मिलने से उनका बेहतर उपचार हो गया। हालांकि खून का बहाव रोकने के लिए कुछ टांके लगाए गए हैं.ÓÓ

आराम की दी गई सलाह
‘कौन बनेगा करोड़पतिÓ के होस्ट अमिताभ बच्चन ने बताया कि चिकित्सकों ने उन्हें पैर पर दबाव न डालने यहां तक कि चलने या ट्रेडमिल तक पर भी नहीं चलने की सलाह दी थी। उन्होंने लिखा कि डाक्टरों ने खड़े न होने, हिलने-डुलने, ट्रेडमिल पर चलने, घाव पर दबाव नहीं डालने को कहा है। उन्होंने आगे लिखा कि – कभी-कभी चरम की संतुष्टि अस्तित्व संबंधी सुख या दुख ला सकती है…

पैर में बंधी थी पट्टी
अभिनेता अमिताभ ने शनिवार को ‘कौन बनेगा करोड़पतिÓ के सेट से तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें उनके बाएं पैर पर पट्टी बंधी हुई दिखाई दी थी।

Related Articles

Back to top button