शिक्षा/नौकरी

School Closed: स्कूली छात्रों को बड़ी राहत, स्कूलों में छुट्टी का आदेश हुआ जारी लिस्ट आई सामने इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

छुट्टियां किस इंसान को नहीं पसंद है.रोजमर्रा की जिंदगी से सबसे ज्यादा छात्रों और शिक्षकों दोनों को ही अवकाश की जरूरत पड़ती है. ऐसे में सरकार ने हॉलिडे कैलेंडर जारी करके दोनों को राहत दी है.

आपको बता दें उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए अवकाश तालिका जारी किया गया है. जिसमें कब और कितनी छुट्टी मिलेगी इसकी सूची जारी की गई है. और यह सूची अधिकारी एटा द्वारा जारी की गई है.

आपको बता दें ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई से 15 जून तक दिया जाएगा. साथ ही ग्रीष्म काल 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक संचालित होगा. बता दें कि इस समय सुबह 8:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक स्कूल है लगेंगी.

अब शीतकालीन की बात करें तो 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक संचालित रहेगा जिसमें कक्षा का समय सुबह 8:00 से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा. शीतकालीन अवकाश की बात करें तो यह 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक संचालित रहेगा.

अब आकाश की बात करें तो-

•होली बुधवार 8 मार्च
•रामनवमी गुरुवार 30 मार्च
•महावीर जयंती मंगलवार 4 अप्रैल
•गुड फ्राइडे शुक्रवार 7 अप्रैल,
•भीमराव अंबेडकर जयंती शुक्रवार 14 अप्रैल
•ईद उल फितर शनिवार 22 अप्रैल
•बुद्धपूर्णिमा शुक्रवार 5 मई
•बकरीद गुरुवार 29 जून
•मोहर्रम शनिवार 29 जुलाई
•स्वतंत्रता दिवस मंगलवार 15 अगस्त
•रक्षाबंधन गुरुवार 31 अगस्त
•चेहल्लुम बुधवार 6 सितंबर
•जन्माष्टमी गुरुवार 7 सितंबर
•ईद ए मिलाद गुरुवार 28 सितंबर
•महात्मा गांधी जयंती सोमवार 2 अक्टूबर
•दशहरा महानवमी, सोमवार 23 अक्टूबर,
•दशहरा विजयादशमी मंगलवार 24 अक्टूबर
•महर्षि बाल्मीकि जयंती शनिवार 28 अक्टूबर
•जबकि सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म •दिवस मंगलवार 31 अक्टूबर,
•नरक चतुर्दशी शनिवार 11 नवंबर
•दीपावली रविवार 12 नवंबर
•गोवर्धन पूजा सोमवार 13 नवंबर
•भैया-चित्रगुप्त जयंती बुधवार 15 नवंबर
•छठ पूजा रविवार 19 नवंबर
•गुरु तेग बहादुर शुक्रवार 24 नवंबर
•गुरु नानक जयंती सोमवार 27 नवंबर
• क्रिसमस 25 दिसंबर को अवकाश प्रदान किया गया है.

Related Articles

Back to top button